राज्य
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया एप क्लब हाउस पर देश के चुनिंदा पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस छोड़ भाजपा में गए ज्योतिरादित्य सिंधिया और जितिन प्रसाद जैसे नेताओं पर तीखा हमला किया है। भूपेश बघेल ने कहा कि कांग्रेस छोड़कर वही सुविधाभोगी नेता जा रहे हैं जो विपक्ष के रूप में संघर्ष नहीं कर सकते। उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर कहा कि वो तो महाराज हैं, खुद हार गए, बॉडी लैंग्वेज देखी थी उनकी, एक बंगले के लिए इतना तड़प रहे थे, जो बंगले के लिए तड़प सकता है वो सत्ता के लिए क्यों नहीं, ऐसे लोग जितनी जल्दी चले जाएं उतना ही अच्छा है।