MP में जल्द होगी पुलिस की भर्ती मध्य प्रदेश पुलिस में खाली पड़े पद जल्द भरे जाएंगे. इससे महिला अपराध रोकने में भी मदद मिलेगी और नये लोगों को रोजगार भी मिलेगा. सीएम शिवराज ने कहा है युवाओं को रोजगार देने के लिए ऐसा करना ज़रूरी है. इसी के साथ मध्य प्रदेश में राज्य महिला अपराध शाखा का नाम बदलकर अब महिला सुरक्षा शाखा कर दिया गया है. MP में 1 जुलाई से शुरू होंगे तबादले मध्य प्रदेश में तबादलों पर लगी रोक हटा ली गयी है. 1 जुलाई से सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों के तबादले शुरू हो जाएंगे. सीएम शिवराज ने ऐलान किया है कि 1 से 31 जुलाई तक तबादलें हो सकेंगे. एमपी बोर्ड के 12वीं के रिजल्ट को लेकर नया फार्मूला हो रहा तैयार सीबीएसई बोर्ड के बाद अब मध्यप्रदेश में भी कक्षा 12वीं का रिजल्ट का फार्मूला जल्द तय हो सकता है. स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार का कहना है कि छात्रों के बेहतर भविष्य के लिए हर विकल्प पर विचार किया जा रहा है. 2 से 3 दिनों में रिजल्ट का फार्मूला तैयार कर लिया जाएगा. मुरैना में फ्रीडम फाइटर की मूर्ति पर चढ़ा युवक मुरैना के पोरसा में शराब पीने के बाद एक युवक ने खांसी की सीरप पी ली। फिर कस्बे के मुख्य चौराहे पर स्थित स्वतंत्रता सेनानी साधू सिंह की प्रतिमा पर चढ़ गया। मूर्ति पर वह अपना सिर पटकने लगा। सिर टकराने के साथ ही कहने लगा- तू यहां से हट, मैं यहां खड़ा होऊंगा। चौराहे के बीचों-बीच यह नजारा देख लोग जुट गए। एक युवक ने नशे में धुत युवक को डंडे से मारा। MP मौसम का बदला मिजाज एमपी मौसम लगातार बदलाव जारी है। मध्यप्रदेश के कई जिलों में सुबह से दोपहर तक धूप रही वही शाम होते ही बारिश से शुरू हो गई है, बता दें कि वातावरण में लगातार हो रही नमी की वजह से बारिश हो रही है, इसी दौरान मौसम विभाग ने फिर मध्यप्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है।