आम के पेड़ पर लटका मिला शव 1 मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में आम के बाग में एक 50 वर्षीय व्यक्ति का शव पेड़ से लटका मिला मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर के पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। वही मृतक की जेब से मिले डीएल और आरसी दिल्ली निवासी व्यक्ति के हैं। 2 रुड़की के बीटी गंज में आज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने उत्तराखंड भाजपा सरकार के मुख्य मंत्री तीरथ सिंह रावत के 100 दिन पुरे होने पर विरोध प्रदर्शन किया है आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओ का कहना है की भाजपा की 100 दिन पुरे करने वाली यह सरकार भी पूरी तरह से फेल रही है 3 पहली बार पहुंची पशुपालन, महिला सशक्तिकरण एंव बाल विकास व दुग्ध विकास (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री रेखा आर्य ने नैनीताल दुग्ध संघ के प्रोसेसिंग प्लाट सहित कारखाने का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने दुग्ध बोर्ड अधिकारियों की बैठक कर अधिकारियों को गुणवक्तायुक्त दूध एवं दुग्ध पदार्थों की आपूर्ति सुनिश्चत सुनिश्चित करने एवं नैनीताल दुग्ध संघ की तरह अन्य इकाइयों को सशक्त बनाने के निर्देश दिए 4 पूरे जिले भर में कप्तान के आदेशों के बाद नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है जिसमे पुलिस ने नशे के कारोबारियों पर काफी हद तक लगाम भी लगाई है जिला उधम सिंह नगर के जसपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चलाते हुए महोल्ला चैहान में चेकिंग के दौरान 6.50 ग्राम स्मेक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय भेज दिया है। 5 पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है। खासकर पर्वतीय इलाकों में बादलों ने डेरा डाल लिया है। डोईवाला क्षेत्र में भी जमकर बारिश हो रही है । यहां जल भराव से नालियां ओवर फ्लो हो रही है 6 कालाढूंगी तहसील के राजकीय इण्टर कालेज कोटाबाग के सामने खाली पड़ी सरकारी जमीन पर कुछ लोगों द्वारा किये जा रहे अवैध अतिक्रमण को प्रशासन की टीम ने तोड़ दिया। प्रशासन ने सरकारी जमीन पर नोटिस बोर्ड चस्पा कर जांच रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी है।