राज्य
शुक्रवार को कांग्रेस के पूर्व पार्षद मोनू सक्सेना भोपाल से भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को फूल और पत्र देने जा पहुंचे । इस दौरान उनके साथ कांग्रेस के कई समर्थक भी मौजूद थे । दरअसल कांग्रेस पार्षद देश और प्रदेश में बढ़ती महंगाई के विरोध में बेशर्म के फूल और जनता की ओर से मांग पत्र लेकर सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर को देने पहुंचे थे । लेकिन सांसद की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें बंगले के बाहर ही रोक कर गिरफ्तार कर लिया । प्रदर्शनकारी पूर्व पार्षद मोनू सक्सेना ने बताया कि अगर सरकार ने बढ़ती महंगाई पर रोक नहीं लगाई तो उनका इस तरह से विरोध प्रदर्शन और आंदोलन आगे और भी उग्र होंगे ।