Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
18-Jun-2021

कमल नाथ की छुट्टी मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ पूरी तरह स्वस्थ्य होकर घर पहुंच गए हैं। उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लोगों को इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मैं सभी लोगों को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने बीमार होने के दौरान मेरी चिंता की। गौरतलब है कि कमलनाथ को कुछ दिनों पहले गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वे सामान्य जांच के लिए अस्पताल गए थे। डॉक्टरों एक टीम उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रही थी। ट्रांसफॉर्मर पर चढ़कर सफाई ग्वालियर शहर में लोगों की बिजली समस्याएं सुनने के बाद ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर ट्रांसफॉर्मर पर चढ़कर सफाई करने लगे. ट्रांसफॉर्मर पर लगी झाड़ियां और कचरा साफ करने के बाद मंत्री ने अफसरों को जमकर फटकार लगाई.ऊर्जा मंत्री ने बिजली गुल होने और कटौती की समस्याओं को दूर करने के लिए बिजली कंपनी के तीनों एमडी को एसी दफ्तरों से निकलकर मैदान में काम करने के निर्देश दिए। पेट्रोल करीब 108 रुपए प्रति लीटर मध्य प्रदेश में पेट्रोल-डीजल की कीमत की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रहीं. शुक्रवार को फिर दामों में इजाफा हो गया. प्रदेश में सबसे ज्यादा महंगा पेट्रोल-डीजल अनूपपुर में बिक रहा है. यहां डीजल 100 रुपए से एक रुपया दूर है तो, वहीं, पेट्रोल करीब 108 रुपए प्रति लीटर पहुंच गया है। मंदिर 28 जून से खोलने के निर्णय उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर 28 जून से खोलने के निर्णय के बाद तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. आने वाले श्रद्धालुओं को दर्शनों के लिए ऑनलाइन बुकिंग करवानी होगी. इसके बाद वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट या 24 से 48 घंटे पूर्व की कोविड निगेटिव रिपोर्ट दिखाने पर ही मंदिर परिसर में प्रवेश दिया जाएगा। वैक्सीनेशन के लिए 21 जून से महा अभियान शुरू मध्य प्रदेश में वैक्सीनेशन के लिए 21 जून से महा अभियान शुरू हो रहा है. वैक्सीन लगवाने के लिए जनप्रतिनिधि से लेकर सरकारी कर्मचारी और अधिकारी घर-घर जाकर पीले चावल देकर न्योता देंगे. अभियान का पहला चरण 30 जून तक चलेगा.