MP में मिला डेल्टा+ वैरिएंट का केस मध्यप्रदेश में संक्रमण की दूसरी लहर के काबू में आने के बाद अब कोरोना के नए डेल्टा प्लस वैरिएंट के मामले ने टेंशन बढ़ा दी है। भोपाल में एक 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला में यह वैरिएंट मिला है। कुछ दिन पहले उसके सैंपल की जांच करने के लिए भेजा गया था। अब महिला निगेटिव है और अपने घर पर है। इससे पहले देश में 6 डेल्टा प्लस वैरिएंट के मामले मिल चुके है। विशेषज्ञ का कहना है कि इस नए डेल्टा प्लस वैरिएंट पर मोनोक्लोनल एंटीबॉडी कॉकटेल का भी असर नहीं होगा। MP में 4 घंटे पोल पर लटकती रही लाश मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में लापरवाही और उसके बाद संवदेनहीनता का मामला सामने आया है। बिजली सुधारने के लिए लाइनमैन ने हेल्पर को खंभे पर चढ़ा दिया। युवक ने जैसे ही बिजली के तार को छुआ, उसे करंट लगा और वह झुलस गया। कुछ देर छटपटाने के बाद उसकी मौत हो गई। शव चार घंटे तक खंभे से ही लटकी रही। बाद में ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने रात में शव को नीचे उतारा। घटना छिंदवाड़ा के तामिया के पातालकोट में रातेड़ प्वाइंट के नजदीक चड़ाढाना गांव की है। घोटालेबाज महिला एसडीएम मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले के नेपानगर के चौखंडिया में बोरबन तालाब योजना में 42.11 लाख के भूमि अधिग्रहण राशि का घोटाला सामने आया है। यहां हितग्राही का फर्जी खाता खोलकर मुआवजे की राशि निकली गई। मामले की जांच के बाद एडीएम शैलेंद्र सिंह सोलंकी के प्रतिवेदन पर तत्कालीन SDM विशा माधवानी समेत 9 लोगों को आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने केस दर्ज कर 5 लोगों को राउंडअप किया है। वर्तमान में SDM विशा माधवानी झाबुआ जिले में तैनात हैं। पूछताछ के बाद कुछ दस्तावेज जब्त इंदौर में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने शहर के बड़े कारोबारी उमेश शाहरा सहित उसके सहयोगियों पर 188.35 करोड़ के बैंक घोटाले में केस दर्ज किया है। इस मामले में CBI की एक टीम गुरुवार सुबह को उमेश शाहरा की तलाश में इंदौर पहुंची। टीम ने उनके घर और ऑफिस में दबिश दी। टीम अभी घर और दफ्तर की जांच कर रही है। घर में मौजूद लोगों से पूछताछ के बाद कुछ दस्तावेज जब्त किए हैं। मानसून की दस्तक के साथ बारिश का सिलसिला मध्य प्रदेश में मानसून की दस्तक के साथ बारिश का सिलसिला जारी है. बुधवार को प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हुई. सतना में 77.2 MM बारिश रिकॉर्ड की गई. मौसम विभाग ने गुरुवार को भी प्रदेश के सभी संभागों के जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है.