राज्य
बुधवार को दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी और प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान की मुलाकात हुई। इस हाई प्रोफाइल मुलाकात के दौरान जारी हुई तस्वीर के बाद कांग्रेस और भाजपा में तस्वीर बार शुरू हो गया। दरअसल मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बगल की कुर्सी खाली है और शिवराज कुछ दूरी पर सोफे पर बैठे हैं। इस फोटो को ट्वीट कर कांग्रेस ने कहा कि पीएम मोदी और सीएम शिवराज के बीच दूरियां बढ़ गई हैं जो इस तस्वीर से समझा जा सकता है। सरकार बदल गए हैं, सरकार बदलने वाली है। कांग्रेस के हमलावर होने के बाद भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने कमलनाथ की तस्वीर जारी कर दी। इसमें के बैठने के तरीके पर सवाल उठाये है हैं।