नौकरी से निकाला तो बॉस की धुनाई हो गई ! ग्वालियर में कूरियर कंपनी की नौकरी से निकाले गए दो लड़कों ने रात में दफ्तर में घुसकर हंगामा मचा दिया. नौकरी से निकाले गए 2 लड़के अपने कई साथियों के साथ कंपनी के दफ्तर पहुंचे और वहां मौजूद मैनेजर और सुपरवाइजर के साथ हाथापाई की. उसके बाद दफ्तर के बाहर आकर कट्टे से तीन हवाई फायर भी किए.पूरी वारदात दफ्तर के अंदर और चौराहे पर लगे CCTC कैमरों में कैद हो गई है. भोपाल, मुरैना और खंडवा में तेज बारिश; शहडोल संभाग में चेतावनी मध्य प्रदेश में मानसून की दस्तक के साथ ही बारिश का सिलसिला जारी है। राजधानी समेत खंडवा और मुरैना में बुधवार को तेज बारिश हुई। इससे मौसम में ठंडक घुल गई। इसके अलावा मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है। शहडोल संभाग में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं, ग्वालियर, सागर और इंदौर में मौसम सामान्य है। मोदी से शिवराज की मुलाकात कैबिनेट विस्तार की अटकलों के बीच मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार दोपहर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। करीब 1: 20 घंटे चली मुलाकात में मुख्यमंत्री ने मोदी को प्रदेश में कोरोना को लेकर सरकार के प्रयासों और वैक्सीनेशन के बारे में जानकारी दी MP में फिलहाल नेतृत्व परिवर्तन के नहीं बन रहे हालात - फग्गन सिंह कुलस्ते पूर्व केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते आज अल्प प्रवास पर जबलपुर पहुंचे. केंद्रीय मंत्री ने वर्तमान राजनीतिक विषयों पर खुलकर अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में फिलहाल नेतृत्व परिवर्तन के हालात नहीं हैं. मुख्यमंत्री शिवराज की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात सामान्य है सचिन पायलट के समर्थन में आए सज्जन राजस्थान कांग्रेस में चल रही सियासी उठापटक के बीच पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने पार्टी में सेकेंड लाइन लीडरशिप की वकालत कर दी है. सचिन पायलट के ज़रिए उन्होंने खुलकर कहा कांग्रेस पार्टी में सेकंड लाइन को आगे बढ़ाने की ज़रूरत है. सचिन पायलट योग्य हैं. उनकी क्षमता और लोकप्रियता का पार्टी को इस्तेमाल करना चाहिए. पेट्रोल डीजल के बढ़ते हुए दामों को लेकर बोले वित्त मंत्री वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने प्रदेश में पेट्रोल डीजल के बढ़ते हुए दामों को लेकर कहा कि अलग-अलग प्रदेश में अलग अलग परिस्थितियां होती हैं. सरकार टैक्स लेती है तो जन कल्याणकारी योजनाओं में पैसा लगाती है.आखिर पैसा ले रहे हैं तो वो जनता के कल्याण के लिए ही तो जा रहा है.