22 जून तक चारधाम यात्रा पर रोक 1 उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने राज्य में चारधाम यात्रा पर आगामी 22 जून तक रोक लगाते हुए नई नियमावली न्यायालय के सामने रखने को कहा है । न्यायालय ने पर्यटन सचिव के मुख्यमंत्री व अन्य अधिकारियों के राज्य से बाहर होने के तर्क को नकारते हुए ऑनलाइन मीटिंग कर नई नियमावली बनाने को कहा है । 2 लालकुआ नगर पंचायत प्रशासन के ठेकेदार के माध्यम से बनवाई गई सड़क तीन माह में ही उखड़ गई घटिया निर्माण सामग्री के कारण स्थानीय लोगों में आक्रोश है। लोगों कि शिकायत के बाद आज ईओ व जेई ने सड़क का जब निरीक्षण किया तो वह निर्माण देखकर दंग रह गए। ईओ ने ठेकेदार को दोबारा सड़क का निर्माण कराए जाने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान वार्ड वासियों की ठेकेदार से तीखी नोकझोंक भी हुई। 3 रुड़की के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के शिकारपुर गांव में स्वास्थ्य विभाग द्वारा गांव में कई दिन से कैंप लगा कर ग्रामीणों की जांच की जा रही है। गांव की दो आशाओं समेत 60 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। 4 लालकुआ कोतवाली पुलिस ने गश्त के दौरान 80 नशीले इंजेक्शन के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है उक्त युवक के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।इधर बरिष्ठ उपनिरीक्षक रोहताश कुमार सागर ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के दिशा निर्देश पर नशीले पदार्थों बिक्री एंव अपराधियों की धरपकड़ को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है 5 एक तरफ पूरे प्रदेश में करोना महामारी की दूसरी लहर से अब लोगों ने राहत की सांस ली है वही जानकारों ने बताया की कोरोना की तीसरी लहर बच्चो को चपेट में लेगी, इसी के मद्देनजर प्रशासन तैयारी में जुटा हुआ है.. वही नवजात शिशु का पूरे प्रदेश में नीमोकॉक्कल के साथ पैंटा 1 नामक टीकाकरण पूरे प्रदेश में शुरू हो गया है.. जिला उधम सिंह नगर के जसपुर में भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में टिका लगाने की प्रक्रिया जसपुर कांग्रेस विधायक आदेश सिंह चैहान ने आज शुभारंभ किया