MP में मौसा ने कर दी 11 साल के बच्चे की हत्या ग्वालियर में ग्यारह साल के बच्चे अमित बघेल की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. अमित की हत्या उसके पड़ोस में रहने वाले मौसा धर्मेंद्र बघेल ने ही की थी. अमित सोने का लॉकेट और कान की बाली पहने था, उसी के लालच में मौसा ने उसकी जान ले ली. ग्वालियर के गिरवाई थाना के अजयपुर में रहने वाला 11 साल का अमित 9 जून की दोपहर से लापता था. दूसरे दिन अमित की लाश पहाड़ी पर पत्थरों में दबी मिली थी. MP में मिली छूट मध्यप्रदेश सरकार ने अनलॉक की नई गाइडलाइन जारी कर दी है। बुधवार से भोपाल में शॉपिंग मॉल के साथ जिम, रेस्टोरेंट, क्लब, फिटनेस सेंटर और खेल स्टेडियम खुल गए हैं। सभी तरह की दुकानें, प्रतिष्ठान और प्राइवेट ऑफिस भी पूरी क्षमता के साथ सुबह 9 बजे से खुल गए जो रात 8 बजे तक खुल रहेंगे। अंतरराज्यीय बस सेवाएं बहाल कोरोना की दूसरी लहर का असर कम होते ही अंतरराज्यीय बस सेवा एक बार फिर बहाल होने जा रही है। MP से UP, राजस्थान, छत्तीसगढ़ के बीच बंद किए गए बसों के संचालन को बुधवार से फिर शुरू किया जा रहा है, लेकिन महाराष्ट्र के शहरों से मध्य प्रदेश के शहरों में आने और जाने वालों को अभी बस सेवा संचालक का इंतजार करना पड़ेगा। शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती का बयान श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण ट्रस्ट पर लगे जमीन घोटाले के आरोप के बाद अब शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती का बयान आया है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को गैरजिम्मेदार बताते हुए हटाने की मांग की है। पर्यटन स्थल अनलॉक ASI ने 16 जून से देश के सभी पर्यटन स्थल को अनलॉक करने के आदेश दिए हैं,। इसके बाद राज्य सरकार ने भी खोलने के आदेश दे दिए हैं। खोलने पर अंतिम फैसला जिला क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी करेगी।