भोपाल में वैक्सीन लगवाने पर मिल रहा मोबाइल रिचार्ज सरकार ग्रामीण इलाकों में वैक्सीनेशन के लिए जागरूकता अभियान चला रही है। भोपाल के 13 गांवों ने फैसला किया है कि यदि टीका नहीं लगवाया तो हुक्का-पानी बंद कर दिया जाएगा। दूसरी तरफ बैरसिया की 10 पंचायतों के लिए BJP विधायक विष्णु खत्री ने ऑफर दिया है कि टीका लगवाने वाले हर 10वें व्यक्ति को 199 रुपए का मोबाइल रिचार्ज वाउचर दिया जाएगा। भिंड में ओवरलोड ट्रैक्टर ने ली जान भिंड में रेत के ओवरलोड और अनियंत्रित वाहन ने एक और जान ले ली। शहर से लगे हाईवे पर एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर बाइक सवार पिता-पुत्र पर पलट गई। इसमें बेटे की मौत हो गई, जबकि पिता की हालत गंभीर है। उसे इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है। पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई। शॉपिंग मॉल, जिम, होटल 50% क्षमता के साथ खोलने की तैयारी मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के काबू में आने के बाद अनलॉक की प्रक्रिया जारी है। शहर में दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी गई है। होटल-रेस्टोरेंट से भी अभी टेक अवे की सुविधा है जबकि इंदौर में जिम खुल गए हैं। अब प्रदेश सरकार ने अनलॉक की तीसरी राहत में सभी जगह पर शॉपिंग मॉल, जिम, होटल-रेस्टोरेंट को 50% के साथ खोलने की तैयारी कर ली है। Unlock होते ही लूटपाट से दहला भोपाल मध्य प्रदेश अनलॉक होते ही चेन स्नैचिंग शुरू हो गयी है. राजधानी भोपाल लूट की घटनाओं से दहल उठा. बदमाश इंदौर में झपटमारी करने के बाद भोपाल आए और यहां 30 मिनट में चेन स्नैचिंग की दो वारदातों को अंजाम दे डाला 16, 17 और 18 जून को भारी बारिश के आसार मानसून की आमद के साथ ही प्रदेश में झमाझम बारिश की संभावनाएं जताई जा रही हैं। मौसम विशेषज्ञ एसके नायक के मुताबिक तीन सिस्टम सक्रिय होने से 15 से 17 जून तक पूर्वी मप्र में भारी बारिश के आसार है।