MP में पुलिस ने मनाई पार्टी, अब बनी मुसीबत ग्वालियर में सटोरियों के साथ पार्टी मनाने वाले पुलिसकर्मियों पर गाज गिर गयी है.बहोड़ापुर थाने के चार पुलिसकर्मी लाइन अटैच कर दिया गया है.ASI कमल चौहान,हेड कांस्टेबल कमल वर्मा,सिपाही जसविंदर और अनूप गुर्जर लाइन अटैच कर दिये गए हैं. इन पुलिस कर्मियों ने शहर के पप्पू सटोरिया के साथ पार्टी मनाई थी.इसकी गुप्त शिकायत SP अमित सांघी को मिली थी सोमवार को 2 मरीजों की मौत इंदौर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार भले ही 1% से कम हो गई हो, लेकिन ब्लैक फंगस (म्यूकर माइकोसिस) के मरीजों की संख्या कम नहीं हो रही। मौतें भी लगातार हो रही हैं। सोमवार को 2 मरीजों की मौत हो गई। अब तक इंदौर में 44 लोगों की मौतें हो चुकी हैं। अभी 308 मरीज अकेले महाराजा यशवंतराव (MY) अस्पताल में ही भर्ती हैं, जबकि निजी अस्पतालों में 200 से ज्यादा भर्ती हैं। बदमाशो के हौसले बुलंद राजधानी भोपाल के अनलॉक होते ही बदमाशो के हौसले बुलंद हो गए है। लॉकडाउन खुलते ही बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है। कोहेफिजा में सुबह बाइक सवार बदमाशों ने 30 मिनट में दो चेन स्नैचिंग की वारदात की। इसमें पहले एक 70 वर्षीय महिला और फिर 21 वर्षीय लड़की को निशाना बनाया। पुलिस स्टाफ की छुट्टियों पर लगी रोक हटी पुलिस मुख्यालय ने पुलिस स्टाफ की छुट्टियों पर लगी रोक हटा ली है.कोरोना के कारण पूरे स्टाफ की छुट्टी छुट्टी और अनावश्यक आवागमन पर रोक लगी हुई थी.प्रशासन शाखा ने सभी जिलों के एसपी को निर्देश दे दिए हैं.अब मैदानी पुलिस अमले को छुट्टी मिल सकेगी 5 लाख 10 हज़ार 826 लोगों का वैक्सिनेशन मध्यप्रदेश में अब वैक्सिनेशन ने रफ्तार पकड़ ली है.लोग जागरुक हो गए हैं और टीका लगवाने के लिए घरों से निकल पड़े हैं.सोमवार को 5 लाख से ज्यादा लोगों ने टीका लगवाया.सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 5 लाख 10 हज़ार 826 लोगों का सोमवार को वैक्सिनेशन किया गया.इसमें भोपाल में रेकॉर्ड 42211 और ग्वालियर में 20643 लोगों को वैक्सीन लगायी गयी.