Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
14-Jun-2021

भोपाल में भड़के कॉन्स्टेबल, अफसर को पीटा भोपाल में सिविल ड्रेस में घूम रहे 3 सिपाहियों ने ASP बीएम शाक्य से मारपीट की, उनको चांटे मारे और दांत से भी काटा। बीच-बचाव करने आई उनकी पत्नी को भी धक्का देकर गिरा दिया। ASP भी सिविल ड्रेस में ही थे। घटना सड़क पर रखे बैरिकेड्‌स हटाने के दौरान हुआ। प्राइवेट रिसॉर्ट में पिकनिक की तरह बैठकें - कांग्रेस मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार पर कोविड के संकट काल में में लाखों रुपए खर्च कर पिकनिक की तरह एक आलीशान होटल में आयोजन करने का विरोध किया है। नरेंद्र सलूजा ने बताया कि कोरोना की इस महामारी के संकट काल में मध्यप्रदेश की कैबिनेट की बैठक भोपाल को छोड़कर लाखों रुपए खर्च कर पिकनिक की तरह सीहोर के एक निजी आलीशान होटल में आयोजित की गई। MP की जेलों में सौ फीसदी कैदियों को लगा कोरोना वैक्सीन, कोरोना की लहर में पैरोल के बाद भी मध्य प्रदेश की जेलों में क्षमता से ज़्यादा कैदी बंद हैं. राहत की बात ये है कि जेलों में शत प्रतिशत वैक्सिनेशन हो चुका है. प्रदेश भर की जेलों में बंद सभी कैदियों को एंटी कोरोना वैक्सीन लगाया जा चुका है. ये जानकारी प्रदेश शासन ने हाईकोर्ट में दी. खेत की फेंसिंग में 10 घंटे फंसा रहा तेंदुआ मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के रिहायशी इलाके में तेंदुआ घुस आने से दहशत फैल गई. तेंदुआ हालांकि, खेत की फेंसिंग में फंसा रहा, लेकिन उसकी गुर्राहट लोगों को कंपाती रही. तेंदुआ करीब दस घंटे फेंसिंग में फंसा रहा. वन विभाग की टीम आने के बाद एक घंटा उसका रेस्क्यू ऑपरेशन चला. 15 जून से ओंकारेश्वर ज्योर्तिलिंग मंदिर के खुलेंगे पट वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का दौर जहां जारी है वहीं दूसरी तरफ संकट के माहौल में स्थिति अब सामान्य होने लगी है इस बीच ही महाकाल मंदिर के बाद अब ओंकारेश्वर ज्योर्तिलिंग मंदिर 15 जून से खुलने वाला है जिसे लेकर नई व्यवस्था पर कार्य जारी है। मध्यप्रदेश के मौसम में बदलाव एमपी में लगातार मौसम का मिजाज बदल रहा है, बता दें कि मध्यप्रदेश में मानसून ने समय से पहले दस्तक दी है, जिसकी वजह से मध्यप्रदेश के कई जिलों में बीते दिन से बारिश हो रही है, अब मिली जानकारी के मुताबिक फिर मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के इन जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है।