Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
14-Jun-2021

22 जून तक बढ़ा लॉकडाउन 1 कोरोना महामारी से निपटने के लिए उत्तराखंड सरकार ने एक बार फिर उत्तराखंड में कोरोना कर्फ्यू को एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया है। वर्तमान समय में प्रदेश के भीतर वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के मामले में भारी कमी देखी जा रही है लेकिन राज्य सरकार ने यह पहले ही तय कर दिया था कि अभी फिलहाल कोई छूट, प्रदेश में नहीं दी जाएगी। जिसका असर देखने को मिल रहा है। प्रदेश में 15 जून तक लागू कोरोना कर्फ्यू के समय सीमा को बढ़ाकर ने 22 जून तक कर दिया है। 2 उत्तराखंड की राजनीति में जबरदस्त धमक रखने वाली कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री और प्रदेश की नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश अब नहीं रहीं. रविवार सुबह दिल्ली में हृदय गति रुकने से उनका देहांत हो गया. सालों के अपने राजनीतिक करियर में इंदिरा हृदयेश ने उत्तराखंड की राजनीति को कई नए मुकाम दिए और प्रदेश में काफी कुछ विकास के काम किए, खासकर कुमाऊं मंडल में उनको मदद का मसीहा माना जाता रहा है.मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति व शोक संतप्त परिवार जनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। 3 नैनीताल पहुँची राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री और उत्तराखण्ड में नेता प्रतिपक्ष डा. इंदिरा हृदयेश के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। राज्यपाल ने दिवंगत आत्मा की शांति व शोक संतप्त परिवार जनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। उन्होने कहा कि स्व इंदिरा हृदयेश ने महिला राजनेता के रूप में उत्तराखंड राज्य और कार्यकर्ताओं के बीच विशेष पहचान बनायी, जिसके लिए वह हमेशा स्मरण की जायेंगी। 4 मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने गॉधी शताब्दि नेत्र चिकित्सालसय से उत्तराखण्ड में पीवीसी टीकाकरण का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि इस निःशुल्क टीकाकरण की शुरूआत आज से पूरे राज्य में शुरू हो गई है। भारत सरकार द्वारा पीवीसी टीकाकरण को अभियान के रूप में चलाया जा रहा है। यह टीकाकरण अभियान गांव-गांव तक जाकर चलाया जायेगा। न्यूमोकोकल निमोनिया और दिमाग के इन्फेक्शन से बचाव के लिए बच्चों को निमोकोकल कोंजूगेट वैक्सीन लगाई जा रही है। 5 उत्तराखंड की नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदेश को श्रद्धांजलि देने के लिए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत दिल्ली से सीधे हल्द्वानी पहुंचे, मुख्यमंत्री ने इंदिरा हृदयेश के आवास पर उनके पार्थिव शरीर को श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री तीरथ रावत ने कहा कि इंदिरा जी का जाना प्रदेश की राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है सरकार उनके कामों को आगे बढ़ाएगी उत्तराखंड में ही नहीं उत्तर प्रदेश की राजनीति में भी उनका अहम योगदान रहा है। 6 दिवंगत इन्दिरा ह्रदयेश के पुत्र सुमित ह्रदयेश ने कहा कि उन्होंने अपनी माँ से राजनीति में बहुत कुछ सीखा, उन्होंने कभी भी किसी दल के व्यक्ति का विरोध नही किया, हमें उनकी कार्यशैली से सीख लेनी चाहिए साथ ही उन्होंने जिंदगी भर समाज के लिए कार्य किया , विकास के लिए काम किया हम उनके सपनों को पूरा करने के लिए हमेशा प्रयासरत रहेंगे, उनकी इच्छा थी कि वह सीएम के तौर पर प्रदेश का नेतृत्व करें, उनके अधूरे कामों को हम सब मिलकर आगे बढ़ाएंगे। 7 नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश का रानीबाग स्थित चित्रशाला घाट में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इंदिरा हृदयेश के तीनों बेटों ने उन्हें मुखाग्नि दी, इस दौरान हजारों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और उनके समर्थकों का हुजूम उमड़ा, इस दौरान सभी की आंखें दौरान नम थी, इंदिरा ह्रदयेश के अंतिम संस्कार में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, प्रभारी देवेंद्र यादव राज्य के कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य, बंशीधर भगत सहित कांग्रेस पार्टी के कई अन्य विधायक हल्द्वानी शहर के हजारों लोग मौजूद रहे, 8 मिशन एक लाख वृक्षष् लगाने की शुरुआत देहरादून स्थित के ठालीपुर से की गई। जहां 100 वृक्षों का रोपण किया गया । इस अभियान की शुरुआत अखिल भारतीय कायस्थ महासभा और अपना परिवार के संयुक्त तत्वाधान में किया गया । इस अभियान के तहत उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में एक लाख वृक्ष लगाएं और लगवाए जाएंगे । 9 सरोवर नगरी नैनीताल में कोविड़ कर्फ्यू के दौरान पाँच बजे तक छूट दिये जाने से आज दर्जनों पर्यटकों ने झील में नोकाविहार का आनन्द लिया । कई नाव चालकों के चेहरे में खुशी साफ नजर आ रही थी। वहीं विगत कई महीनों से झील में नोका न चलने से नाव चालक के परिवार पर आर्थिक संकट आ पड़ा। नाव चालक के लोगों का कहना है कि अब सरकार को कोविड़ कर्फ्यू में छूट देनी चाहिए।जिससे नाव चालक अपना व परिवार का भरण पोषण कर सके।