कीचड़ में गिरते गिरते बचे मंत्री, ग्वालियर - रविवार को ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर शहर में चल रहे निर्माण कार्य को देखने के लिए रुक गए। वहां चैंबर के लिए बनाई जा रही दीवार पर जब ऊर्जामंत्री ने पैर रखा तो दीवार अचानक ढह गई। जिसके कारण ऊर्जा मंत्री कीचड़ में गिरते-गिरते बचे। इस पर वह काफी नाराज तो हुए ही साथ ही कार्रवाई के निर्देश भी दे दिए। निगम आयुक्त ने कंपनी पर 1 लाख रुपए का जुर्माना भी किया है। कांग्रेस ने साधा कैबिनेट बैठक पर निशाना मध्यप्रदेश में शिवराज कैबिनेट की अनौपचारिक बैठक सीहोर जिले के एक होटल में हो रही है. इसमें शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत सभी मंत्री होटल पहुंचे. बैठक पर विपक्ष ने निशाना साधा है. कांग्रेस ने सवाल पूछा है कि जब सरकार को अपने मंत्रियों के साथ होटलों में जाकर ही मंथन करना है तो फिर भोपाल में करीब 800 करोड़ रुपए की लागत से वल्लभ भवन बनाने की क्या जरूरत थी। राम मंदिर जमीन खरीदी मुद्दे पर दिग्विजय का हमला राम मंदिर निर्माण के लिए खरीदी गई जमीन के तथाकथित भ्रष्टाचार के मामले में दिग्विजय सिंह उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमलावर हो गए हैं। उन्होंने PM मोदी को 'न खाऊंगा न खाने दूंगा' का वादा याद दिलाते हुए ट्वीट किया है। वहीं योगी आदित्यनाथ पर भी निशाना साधते हुए उन्होंने लिखा है कि आपके मुख्यमंत्री रहते हुए भगवान राम मंदिर निर्माण में इस प्रकार का भ्रष्टाचार तो न होने दें। पुलिसकर्मी और किसान के बीच विवाद राजगढ़ में रविवार को कोविड जांच को लेकर पुलिसकर्मी और किसान के बीच विवाद हो गया। पुलिसकर्मी ने किसान को बाजार में रोक कर कोविड जांच कराने के लिए कहा था। किसान ने मना कर दिया। इसके बाद पुलिसकर्मी ने किसान की सरेबाजार पिटाई कर दी। किसान ने पुलिसकर्मी पर भी दो हाथ जमा दिए।