MP में लग सकता है वैक्सीनेशन में विराम ! मध्यप्रदेश के गांवों को छोड़िए, अब शहरों में 18+ युवाओं के लिए वैक्सीन नहीं मिल रही है। जबलपुर सहित कई जिलों में अब सिर्फ दूसरा डोज लगाया जा रहा है। रतलाम में सेंटर्स की संख्या घटाकर सिर्फ 3 कर दी गई है। कटनी, बालाघाट, सिवनी और दमोह में वैक्सीन का स्टॉक खत्म हो चुका है। इसकी वजह है कि प्रदेश में सरकार के पास वैक्सीन के सिर्फ 1 लाख डोज बचे हैं। शनिवार को यदि 50 हजार डोज लगते हैं तो यह स्टॉक दो दिन में ही खत्म हो जाएगा। अगले सप्ताह भी सप्लाई की उम्मीद कम ही है। सीएम शिवराज ने किया कोविड-19 सेंटर का शुभारंभ कोरोना की तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए सीएम के गृह क्षैत्र सीहोर जिले के बुदनी में 300 बेड का अत्याधुनिक कोविड केयर सेंटर का शुभारंभ किया। इस दौरान कार्यक्रम में केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी शामिल हुए। भोपाल टाॅकीज के पास घर पर गिरा पेड़,चार लोग दबे भोपाल में शनिवार शाम तेज हवाओं के साथ अचानक हुई बारिश के कारण भोपाल टाॅकीज चौराहे के यहां एक पेड़ मकान पर गिर गया। इसमें 4 लोग दब गए। तीन को बाहर निकाल लिया गया है। एक को निकालने का प्रयास किया जा रहा है। भोपाल में अगले चौबीस घंटों के दौरान तेज बारिश की संभावना जताई गई है। हालांकि अभी मानसून के भोपाल नहीं पहुंचा है। ग्वालियर में सिंधिया का विरोध बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को ग्वालियर में ही विरोध झेलना पड़ा है। एनएसयूआई ने ग्वालियर में ज्योतिरादित्य सिंधिया का काफिला रोका है। एनएसयूआई ने कार रोककर ज्योतिरादित्य सिंधिया को बेशर्म फूल और धिक्कार पत्र सौंपा है। पूरा अनलॉक हुआ इंदौर लंबे इंतजार के बाद इंदौर शहर आज से अनलॉक हो गया. रेसिडेंसी कोठी पर क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में फैसला लिया गया कि पूरे इंदौर शहर को अनलॉक किया जाएगा. स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक कोचिंग संस्थान के ऑनलाइन क्लासेस चल सकेंगे. सभी शॉपिंग मॉल खोले जाएंगे, लेकिन सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल, पिकनिक स्पॉट ऑडिटोरियम, सभागृह बन्द रहेंगे. धार्मिक पूजा स्थल इस शर्त के साथ खोल दिए गए हैं कि 4 से ज्यादा व्यक्ति उपस्थित नहीं रह सकेंगे. उज्जैन - रा बाजार खुला, महाकाल, हरसिद्धि, मंगलनाथ में 28 से दर्शन, ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर, शक्तिपीठ हरसिद्धि व मंगलनाथ मंदिर में 28 जून से दर्शन होंगे। इसके 8 दिन पहले प्रशासन दर्शन व्यवस्था की गाइड लाइन जारी करेगा। श्रद्धालुओं को महाकाल में दर्शन के लिए ऑनलाइन प्री-परमिशन लेना होगी।