थम नही रही वनाग्नि, अब तक 2 मौत 1 सीमांत जनपद चमोली मे वन्नग्नि की घटनाए थमने का नाम नही ले रही है स इन दिनों जिले के वन आग से धधक रहे है स जिसके कारण 100 हेक्टेयर से अधिक वन क्षेत्र वन्नग्नि से प्रभावित हुआ है स वही आग बुझाते 2 लोगों की मौत हों गई स जबकि 4 लोग घायल हो गए है स 2 जनता की समस्याओं को सुनने व उनका समाधान किये जाने को लेकर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत द्वारा अधिकारियों को दिए गये आदेशो का असर अब धरातल पर होता दिखाई देने लगा है । मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के आदेश व जिलाधिकारी चमोली के निर्देशों पर आज उपजिलाधिकारी कर्णप्रयाग वैभव गुप्ता की अध्यक्षता में कर्णप्रयाग तहशील के अन्तर्गत लंगासू में जनता दरवार का आयोजन किया गया । उपजिलाधिकारी कर्णप्रयाग ने बताया कि जनता दरबार मे पेयजल , सिंचाई , स्वास्थ्य और शिक्षा सहित कुल 27 शिकायतें दर्ज हुई , जिनमे से 15 शिकायतों का मौके पर निष्तारण किया गया और शेष 12 शिकायतों को लेकर सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को सात दिन में समस्याओं का समाधान किये जाने के निर्देश दिए गये । 3 भारत नेपाल के अधिकारियों की संयुक्त टीम ने काली नदी किनारे निर्मित तट बंध का सर्वेक्षण किया नेपाल ने 20 से 13 की आपदा के बाद से भारत पर काली नदी किनारे उसकी भूमि पर कब्जे का आरोप लगातार लगाया गया था रहा हैं ।भारत व नेपाल सरकार ने मामले के पटाक्षेप के लिए संयुक्त सर्वे टीम नेपाल और भारत की सर्वेक्षण के लिए गठित की भारत नेपाल की टीम ने तटबंध निर्माण क्षेत्र में पहुंचकर सर्वेक्षण कार्य किया 4 धारचूला में अंबेडकर की 130 वीं पुण्यतिथि मनाई गई आज अंबेडकर समाज के समस्त लोग तहसील के परिसर में स्थित अंबेडकर पार्क में उपस्थित हुए अंबेडकर की मूर्ति का माल्यार्पण कर मिष्ठान वितरित कर अंबेडकर के बताए हुए संविधान के अनुरूप आगे बढ़ने की शपथ ली लोगों में जागरूकता पैदा की कई लोगों ने पोस्टर के माध्यम से भी एकता और अनेकता भाईचारा का संदेश दिया 5 पौड़ी जिले में बढती वनाग्नि की घटनाओं पर किस तरह से नियंत्रण पाये जाये इसके लिये वनाग्नि से आमाना सामना करने के लिये अब मॉक ड्रील का सहारा लिया जा रहा है जिसके जरिये वनाग्नि की घटनाओं को रोकने के लिये एक बेहतर प्रशिक्षण इस मॉक ड्रील में लिया जा रहा है जिले के कई क्षेत्रों में आयोजित हो रही इस मॉक ड्रील के जरिये वनागिन की कंट्रोल करने के परपंच बख्ूाबी सिखाये जा रहे हैं जिससे खाक होती वनसम्पदा और वन्य जीव को वनाग्नि की घटनाओं से बचाया जा सके और जंगलों की आग मान्वीय बस्तीयों की ओर न पहुंचे इसके लिये किस तरह से फायर लाईन काटकर वनाग्नि को एक सीमित क्षेत्र मंे रोकने के गुरू भी इस मॉक ड्रील मे सीखे जा रहे हैं 6 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नशे के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत एसओजी तथा कोतवाली किच्छा पुलिस द्वारा के द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर ग्राम दरऊ से अभियुक्त जीशान पुत्र सलीम निवासी दरऊ किच्छा को 16.80 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा है। जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में डेढ़ लाख से लेकर पौने दो लाख रुपए बताई जा रही है। जिसके आधार पर कोतवाली किच्छा में मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है । 7 हल्द्वानी में संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 130 वी जयंती के मौके पर भव्य झांकी का आयोजन किया गया। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर द्वारा बनाए गए भारत के संविधान के बदौलत ही आज देश की तरक्की और उसके बेहतर निर्माण की नींव रखी गई, लिहाजा लोग आज बाबा साहब को याद करते हैं हल्द्वानी में बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पर भव्य शोभायात्रा और झांकी निकाली गई, जो कि मंगल पड़ाव से होते हुए पूरे शहर भर में निकली, बाबा साहब द्वारा लिखे गए संविधान के अनुरूप देश की अखंडता और एकता दलित वंचित और पिछड़े लोगों को उनका हक दिलाने सहित कई बेहतर काम संविधान में किए हैं। लिहाजा आज बाबा भीमराव अंबेडकर जयंती के मौके पर लोगों द्वारा उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। 8 मेलाधिकारी दीपक रावत एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, महाकुम्भ मेला जनमेजय खण्डूरी ने बुधवार की सुबह मेष संक्रान्ति कुम्भ शाही स्नान 14 अप्रैल को हरकीपैड़ी ब्रह्मकुण्ड पहुंच कर महाकुम्भ के सकुशल सम्पन्न होने के लिये मॉ गंगा व अन्य देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना की।