समधी को गोली मारते सनकी एसडीओ का LIVE VIDEO रीवा में बहू को बंधक बनाने वाले सनकी SDO का समधी को गोली मारने का LIVE VIDEO सामने आया। इसमें वह अंधाधुंध फायरिंग करते दिख रहा है। यह भी पता चला है कि बहू की चतुराई से ही सनकी SDO को पुलिस पकड़ पाई थी। जब वह दोपहर में पूजा करने गया तो बहू ने उसकी राइफल छुपा दी और बाहर छुपकर खड़े सब इंस्पेक्टर को बता दिया। इसके बाद पुलिस गेट तोड़कर घुसी और पत्नी-बहू को बंधक बनाने वाले SDO सुरेश मिश्रा को हिरासत में लिया। एम्स के 103 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव ध्यप्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण से हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। भोपाल एम्स के डॉक्टरों समेत कई लोगों के पॉजिटिव निकलने से हड़कंप मच गया है। सोशल मीडिया पर यह आंकड़ा आया था कि एम्स भोपाल के 103 डाक्टर्स पॉजिटिव निकले हैं। इस पर एम्स प्रबंधन का कहना है कि यह आंकड़ा सोशल मीडिया पर चल रहा है, कुछ डॉक्टर्स पॉजिटिव आए हैं, लेकिन यह संख्या गलत है। दमोह को छोड़कर प्रदेश के सभी शहरों में लॉकडाउन मध्यप्रदेश के सभी शहरों में आज शाम 6 बजे से लॉकडाउन शुरू हो गया। यह सोमवार सुबह 6 बजे तक यानी 60 घंटे का रहेगा। वहीं रतलाम जिले में नौ दिन तक लॉकडाउन रहेगा। खरगोन, कटनी और बैतूल में सात दिन तक सब लॉक रहेगा। भोपाल के कोलार में भी आज शाम से नौ दिन के लिए लॉक हो रहा है। लॉकडाउन से पहले सब्जी-फल की मारामारी मध्य प्रदेश के सभी शहरी क्षेत्रों में आज शाम 6 बजे से 60 घंटे तक लॉकडाउन लग रहा है। इसके पहले लोग सब्जी, फल और किराने की खरीदारी के लिए बाजार और मंडियों में उमड़ पड़े। इंदौर, रतलाम, छिंदवाड़ा में सब्जियां 2 से 3 गुना तक महंगी बिक रही हैं। इंदौर में गिलकी 100 रुपए किलो तक बिकी। रतलाम में आलू के दाम 50 रुपए किलो तक पहुंच गए। उधर, छिंदवाड़ा में सेब 240 रुपए किलो तक बिका। रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए मारामारी इंदौर और भोपाल में रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए मारामारी कम नहीं हो रही है। दोनों जगहों पर इंजेक्शन खत्म हो गया है। इंदौर में शुक्रवार को इंजेक्शन के लिए लोगाें ने सड़क जाम लगा दिया। मरीजों के परिजन दवा बाजार के बाहर शुक्रवार सुबह 4 बजे से ही लाइन लगाकर खड़े थे। प्राइवेट अस्पतालों को सरकार बनाएगी कोविड सेंटर मध्य प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा निर्णय लिया है । सीएम ने ऐलान करते हुए कहा कि प्रदेश के बड़े शहरों में जो भी बड़ी बिल्डिंग में खाली हैं उन बिल्डिंगों को प्राइवेट अस्पतालों में तब्दील किया जाएगा और इसके लिए सरकार अस्पतालों को व्यवस्थाओं के तौर पर सहयोग प्रदान करेगी । MP में कोरोना विस्फोट:4882 नए केस मध्य प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर आउट ऑफ कंट्रोल होती जा रही है। पिछले 24 घंटे में रिकार्ड 4882 नए केस मिले हैं। 10 अप्रैल तक यह आंकड़ा 5 हजार के पार हो जाएगा। प्रदेश में मौतों का आंकड़ा 4136 हो गया है। इसमें 8 अप्रैल को दर्ज 23 मौतें भी शामिल हैं। भोपाल में विवाह का पंजीयन के लिए 1100 देने होंगे भोपाल में शादी के बाद अब पंजीयन कराना महंगा हो गया है। पहले इसके लिए सिर्फ 130 देने होते थे। वहीं, अब इसके लिए जेब ज्यादा ढीली करना होगा। इसे बढ़ाकर 1100 रुपए कर दिया है। इतना ही नहीं, लेट पांच हजार ली जा सकेगी। महाकाल में सवा लाख महामृत्युंजय का जाप श्री महाकालेश्वर मंदिर समिति द्वारा कोरोना संक्रमण कम करने के लिए प्रदोष पर्व से अति रूद्र महामृत्युंजय अनुष्ठान प्रारंभ किया है। श्री महाकालेश्वर मंदिर समिति द्वारा आयोजित 11 दिवसीय अनुष्ठान के दौरान 76 पंडित दो शिफ्ट में प्रतिदिन एक महारुद्र महामृत्युंजय जाप करेंगे। 11 दिन में 11 महारुद्र से एक अति रुद्र महामृत्युंजय जाप होगा। बीजेपी के वैक्सीन उत्सव पर कांग्रेस को एतराज मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता अजय यादव में शिवराज सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने कोरोना महामारी को राजनीति करने का माध्यम बना लिया है, पहले कोरोना के लिए दवाई और अन्य सुविधाएं नहीं जुटा पाए अब टीकाकरण के नाम पर उत्सव मनाने की तैयारी है जबकि पूरे मध्यप्रदेश में वैक्सीन की कमी है । फ्री जा रही दिल्ली से पाकिस्तान वैक्सीन - पीसी शर्मा मध्यप्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर हाहाकार मचा हुआ है । कई जिलों में वैक्सीन की कमी है तो कहीं पर अस्पताल में मरीजों को बेड नहीं मिल रहे हैं । प्रदेश में बिगड़ती स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेसी विधायक पीसी शर्मा ने केंद्र की मोदी और प्रदेश की शिवराज सरकार पर जमकर हमला बोला उन्होंने कहा कि दिल्ली से पाकिस्तान फ्री वैक्सिंग जा रही है । और देश के लोगों को वैक्सीन नहीं मिल रही इतना ही नहीं कई जगहों पर तो इंजेक्शन तक नहीं है ।