Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
08-Apr-2021

बॉर्डर पर बढ़ी चौकसी 1 बढ़ते कोरोना के ग्राफ और हरिद्वार में चल रहे महाकुंभ मेले के मद्देनजर उत्तराखंड के नारसन बॉर्डर पर चौकसी बढ़ा दी गई है। आलाधिकारियों के निरीक्षण के बाद कर्मचारी पूरी सतर्कता के साथ ड्यूटी को अंजाम देते नजर आ रहे है। बाहरी राज्यो से आने वाले यात्रियों को रोककर कोरोना की नगेटिव रिपोर्ट देखी जा रही है। 2 रूडकी पुलिस भी इंसानियत के फर्ज को बखूबी निभाने में लगी है एक तरफ भले ही कुछ लोग पुलिस को लेकर अलग अलग तरह की भ्रांतियां रखते हो पुलिस की कार्यशैली को सख्त बताते हों लेकिन पुलिस का दूसरा पहलू देखकर आप भी सोचने के लिए मजबूर हो जाएंगे। सिविल लाइन साईं मंदिर के सामने पिछले कई दिन से सड़क किनारे भिखारी की मदद को जब कोई नहीं पहुंचा तो इस फर्ज को निभाया ट्रैफिक पुलिस ने। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे ट्रैफिक पुलिस के सब इंस्पेक्टर योगेश सक्सेना भी मौके पर पहुंचे बीमार भिखारी की हालत को देखकर उनका भी दिल पसीज गया उन्होंने भिखारी को उठाकर एम्बुलेंस में रखा और सिविल हॉस्पिटल भेज दिया। जहां उसका उपचार चल रहा है। बाईट--योगेश सक्सेना, ट्राफिक सब इंस्पेक्टर रुड़की 3 पौड़ी में वनाग्नि की विकराल रूप से इंसान तो इंसान जानवर भी बेहाल है जंगलों में लगी भीषण आग से किसी तरह से अपनी जान बचाकर भागा एक काकड का बच्चा जो कि हिरण की ही एक प्रजाति है किसी तरह से अपनी जान बचाकर भागा ये जंगली जानवर मानवीय बस्तीयों के बीच पहुुंच गया जिस पर स्थानीय लोगों की नजर दौडी तो खण्डयूसैंण क्षेत्र के पास से इसे पकडकर मानवता के साथ पौड़ी के वन विभाग कार्यायल लाया गया और वन विभाग को सुरक्षित सौंपा गया हालांकि वनागिन के विकराल रूप के कारण ये मासूम काकड का बच्चा अपनों से जरूर बिछड गया जो अब डर के मारे में चीख रहा है वहीं स्थानीय व्यक्तियों ने असामाजिक व्यक्तियों से आग्रह किया है कि जंगलों में आग न लगाये 4 लालकुआ विधानसभा क्षेत्र कि नगीना कालोनी कि तालाब बनी सड़क का निर्माण कार्य होने शुरु हो गया है जिसकी कॉलोनीवासी पिछले लंबे समय से मांग कर रहे थे इधर सड़क निर्माण कार्य शुरू होने पर लोगों ने काग्रेस के बरिष्ठ नेता हरेन्द्र बोरा का कॉलोनी पहुंचने पर फूल मालाओं से स्वागत कर आभार जताया इस दौरान लोगों ने हरेंद्र बोरा जिन्दाबाद के नारे लगाएं । 5 रूड़की की गंगनहर कोतवाली पुलिस द्वारा अवैध नशे के विरुद्ध चलाए गए अभियान के दौरान दो युवकों को लाखों रुपए की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज मेनवाल ने बताया कि जिले के उच्च पुलिस अधिकारियों के आदेश पर चलाए जा रहे अवैध नशे की रोकथाम अभियान के अंतर्गत पुलिस ने दो युवकों को मतलबपुर के पास से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों युवकों के पास से पुलिस ने 58.07 ग्राम स्मैक बरामद की है। साथ ही पकड़ी गई स्मेक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 13 लाख रुपए बताई गई है। 6 -चंपावत में पदोन्नति में शिथिलीकरण, कनिष्ठ सहायक की शैक्षिक योग्यता स्नातक किए जाने और पुरानी पेंशन बाहली सहित २१ सूत्रीय मांगों को लेकर मिनिस्ट्रीयल आफीसर्स सर्विसेज एसोसिएशन की जिला इकाई का आंदोलन जारी है। गुरुवार को भी सभी विभागों के मिनिस्ट्रीयल कर्मियों ने कलक्ट्रेट परिसर में दो घंटे तक कार्य बहिष्कार किया। एसोसिएशन जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह सौन की अध्यक्षता और महामंत्री जीवन ओली के संचालन में धरना स्थल में आयोजित सभा में वक्ताओं का कहना था कि १२ अप्रैल को सभी मिनिस्ट्रीयल कर्मचारी कलक्ट्रेट में प्रदर्शन कर डीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजेंगे। 7