Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
26-Mar-2021

राकेश टिकैत की केंद्र सरकार को चुनौती 1 गुजरात और बैंगलोर में किसान आंदोलन से जुड़े किसान नेताओं की गिरफ्तारी पर किसान नेता राकेश टिकैत ने केन्द्र सरकार को खुली चुनौती देते हुए शाम तक किसान नेताओं की रिहाई न होने पर देशभर में भाजपा नेताओं के बहिष्कार की बात कही। दरअसल किसान नेता और भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत विकासनगर में आयोजित किसान संयुक्त मोर्चा द्वारा आयोजित किसान महापंचायत में शिरकत करने पहुंचे थे, जहां उन्होंने यह बयान दिया।विकासनगर के हरबर्टपुर में किसान संयुक्त मोर्चा द्वार आयोजित किसान महापंचायत में पहुंचेने पर राकेश टिकैत का सैकड़ों किसानों ने भव्य स्वागत किया। वहीं दूसरी ओर किसान आंदोलन को समर्थन देते हुए कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और भारतीय किसान यूनियन सहित किसान आंदोलन से जुड़े तमाम नेताओं व किसानों ने भी किसान महापंचायत में शिरकत की। 2 इस बार फिर कोरोना की मार बाजारों पर पड़ी है रंगों का त्योहार होली का पर्व भी कोरोना की भेंट चढ़ गया है होली का त्योहार नजदीक आते ही बाजार तो सजे है मगर दुकानदार ग्राहकों के इंतजार कर रहे है जिला उधम सिंह नगर का जसपुर बाजार फीका पड़ा हुआ है वजारो में होली के लिए नए नए तरह के रंग और समान तो है मगर ग्राहक न आने की वजह से दुकानदार मायूस भी दिख रहे है 3 लालकुआ नैनीताल डिस्टिक कोऑपरेटिव बैंक से लाखों रुपए ऋण लेकर पैसे ना देने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है वही बैंक कर्मी बाकायेदारों के घर घर जाकर वसूली करने में जुटे है साथ ही बकाया पैसे ना मिलने पर बैक अब बकायेदारों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने जा रहा है वही बैंक अधिकारियों कि इस कार्रवाई से बकायेदारों के बीच हड़कंप मचा हुआ है यह कार्रवाई सीनियर प्रबंधक अधिकारी अमित अमित गौड़ के नेतृत्व में कि जा रही गई। बाईट, अमिंत गौड़ सिनियर प्रबंधक। 4 कुमाऊं की बैठकी होली के बाद अब खडी होली चीर बंधन के साथ शुरू हो गयी है। 16वीं सदी में चंद शासन के दौरान हुई थी खड़ी होली की शुरुआत हुयी थी ।लोहाघाट में राम सेवा सांस्कृतिक रामलीला कमेटी के तत्वावधान में नवां दो दिवसीय होली रंग महोत्सव शुरू हो गया है। महोत्सव को लेकर होल्यारों में काफी उत्साह बना हुआ है। आयोजन समिति ने मुख्य अतिथि सहित सभी होल्यारों का रंग अबीर लगाने के साथ गमझा भेंट कर स्वागत किया। गौरतलब है कि कुमाऊं में होली पूरे उल्लास और परंपरा के अनुरूप मनाई जाती है। तीन माह तक चलने वालीे होली की ये विधा पौष माह के प्रथम रविवार से गणपति वंदना के साथ शुरू होती है और माघ व फागुन में अपने रंग में रंग जाती है। बाइट1 जीवन मेहता अध्यक्ष श्रीराम सेवा सांस्कृतिक रामलीला 5 चंपावत जिले में पुलिस लाइन और विभिन्न थानों में बैरिकों में रहने वाले पुलिस कर्मियों के लिए अच्छी खबर है। अब ड्यूटी के बाद बैरिकों में रहने वाले पुलिस कर्मचारी घर जैसा सुकून पाएंगे। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के निर्देश के बाद चंपावत जिले में पुलिस लाइन सहित सभी कोतवाली, थानों और चौकियों में पुलिस जवानों को आधुनिक सुविधाओं से युक्त स्मार्ट पुलिस बैरिक में आराम फरमाने को मिलेगा। एसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि पुलिस लाइन, कोतवाली चंपावत, थाना टनकपुर, थाना लोहाघाट, चल्थी चौकी और ठुलीगाढ़ चौकी की बैरिकों का उच्चीकरण किया गया है। 6 उत्तराखंड की पारंपरिक खड़ी होली के संरक्षण के लिए सतपुली की श्होली के हल्यारश् टीम विगत 8 वर्षों से प्रयास कर रही है, टीम की ओर से हर साल सतपुली के आसपास के स्थानों में जाने के साथ ही पौड़ी मुख्यालय पहुंचकर उत्तराखंड की पारंपरिक खड़ी होली की जानकारी दी जाती है। पौड़ी जनपद के सतपुली की श्होली के हल्यारश्टीम के सदस्य मनीष खुगशाल ने बताया कि उनकी टीम विगत 8 वर्षों से उत्तराखंड की पारंपरिक खड़ी होली के संरक्षण में कार्य कर रही है। वह होली से पूर्व सतपुली के समीप घूमकर प्रचार प्रसार करते हैं साथ ही पौड़ी मुख्यालय पहुंचकर उत्तराखंड की पारंपरिक खड़ी होली का प्रचार प्रसार करने के साथ इसके संरक्षण के लिए कार्य कर रहे हैं, 7 आज केबिनेट मंत्री ने स्वागत समारोह के बाद कर्मचारियों व अधिकारियों की एक बैठक पीडब्ल्यूडी डाक-बंगले धारचूला में आहूत कि में जिसमें ग्रामीण अभियंत्रण, एवं पेयजल ,पीडब्ल्यूडी विद्युत विभाग, नगर पालिका, पुलिस विभाग, ब्लाक, राजस्व सभी उपस्थित रहे । केबिनेट मंत्री ने पीएमजीएसवाई व पीडब्ल्यूडी की लगातार कार्यकर्ताओं की शिकायत पर उनके अफसरों को तत्काल काम करने के आदेश किए और सभी कर्मचारी व अधिकारियों को आदेशित किया कि तत्परता से सरकार के द्वारा बताए गए कार्य को करें अन्यथा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उप जिलाधिकारी के कुंभ में होने पर नायब तहसीलदार मनीषा बिष्ट ने सभी अधिकारियों व विभागों की बैठक की अध्यक्षता की और मंत्री जी के द्वारा दिए गए आदेशों को पालन करने के निर्देश दिये 8 लालकुआ निकटवर्ती क्षेत्र गोरापड़ाव से लगे गांव हरिपुर शिवदत्त में आसाराम बापू का आश्रम बनाए जाने का विरोध तेज होता जा रहा है इसी को लेकर आज दर्जनों ग्रामीणों ने कांग्रेस एससी विभाग के जिला अध्यक्ष इंद्रपाल कार्य के नेतृत्व में बन रहे आश्रम के सामने विरोध प्रदर्शन किया इस दौरान ग्रामीणों ने आसाराम बापू के खिलाफ जमकर नारेबाजी की साथी ही उन्होंने होने जा रहे आश्रम का निर्माण कार्य के विरोध में 4 अप्रैल को हल्द्वानी स्थित बुधवार पार्क में धरना देने की चेतावनी दी है। 9 लालकुआ कृषि कानून रद्द करने की मांग पर किसान संयुक्त मोर्चा द्वारा आहूत 26 मार्च के भारत बन्द के समर्थन में आज भाकपा माले, अखिल भारतीय किसान महासभा, पछास, प्रगतिशील महिला एकता केंद्र द्वारा कार रोड स्थित कार्यालय के सम्मुख एकत्र होकर लालकुआं रेलवे स्टेशन तक जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया गया। जुलूस के पश्चात रेलवे चौराहे पर सभा की गई। 10 26 मार्च भारत बंद के आवाहन पर किच्छा मे किच्छा व्यापार मंडल एवं किसान मोर्चा के पदाधिकारियों ने बाजार में घूम कर व्यापारियों से समर्थन की बात कही व्यापारियों ने कुछ समय बाजार बंद कर संयुक्त किसान मोर्चा का समर्थन किया वही बाजार में भारी पुलिस फोर्स भी मौजूद रही।