जीवाजी यूनिवर्सिटी में कर्मचारी 21 घंटे देखते थे पोर्न जीवाजी यूनिवर्सिटी में बुजुर्ग कर्मचारी भी पोर्न मूवी व अश्लील मटेरियल के शौकीन है। इस बात का खुलासा तब हुआ जब NKN (नेशनल नॉलेज नेटवर्क) ने हाल ही में JU प्रशासन को सूचना दी कि 8 यूजर ID से सात दिन में 1256 मिनट (लगभग 21 घंटे) पोर्न वेबसाइट सर्च कर देखी गई हैं। सीधे शब्दों में कहें तो हर दिन 179 मिनट लगभग 3 घंटे ऐसी वेबसाइट सर्च की गई हैं जो प्रतिबंधित हैं। हर एक ID से लगभग 22 मिनट पोर्न मटेरियल देखा गया है। पूर्व मंत्री बृजेंद्रनाथ पाठक के भाई के फार्म हाउस पर केयर टेकर को पीटकर बनाया बंधक सतना में एक फार्म हाउस पर बदमाशों ने बड़ी डकैती को अंजाम दिया। बदमाशों ने केयर टेयर को पीटकर बंधक बना लिया। फार्म हाउस से 3 करोड़ रुपए नकद और 3 किलो सोने के जेवर अपने साथ ले गए। फार्म हाउस पूर्व मंत्री स्व. बृजेंद्रनाथ पाठक के भाई और डॉक्टर राजीव पाठक का है। इस रविवार से बैतूल, छिंदवाड़ा, रतलाम और खरगोन में भी लॉकडाउन MP में कोरोना संक्रमण की रफ्तार 7 दिन में दो गुना हो गई है। पिछले 24 घंटे में 1712 नए संक्रमित मिले हैं। बढ़ते मामलों से चिंतित प्रदेश सरकार ने आगामी रविवार से बैतूल, छिंदवाड़ा, रतलाम और खरगोन में भी साप्ताहिक लॉकडाउन का फैसला किया है। इंदौर, भोपाल और जबलपुर पिछले संडे से ही इसे लागू किया जा चुका है। अब 28 मार्च, रविवार को 7 शहरों में लॉकडाउन रहेगा। यह व्यवस्था शनिवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक रहेगी। सतना में सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुसा पुलिस वाहन सतना से चित्रकूट जा रहा पुलिसकर्मियों का वाहन सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुस गया। हादसा बगहा स्टेट हाइवे पर मंगलवार देर रात करीब 1 बजे हुआ। हादसे में नयागांव SI रामविलास त्रिपाठी समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। होमगार्ड की मौत का मामला - थाने के सामने सड़क पर शव रख किया प्रदर्शन राजधानी में आबकारी विभाग में पदस्थ होमगार्ड पुष्पराज गौतम के शव को लेकर परिवार वाले बुधवार को कमला नगर थाने के सामने बैठ गए। परिवार वालों ने पुष्पराज की हत्या का आरोप लगाते हुए निष्पक्ष न्यायिक जांच की मांग की। मौके पर प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंच गए। आश्वासन के बाद प्रदर्शन खत्म कर शव का अंतिम संस्कार किया गया। सभी अवैध बस्तियां होंगी वैध मध्य प्रदेश की सभी अवैध बस्तियां वैध की जाएंगी.भोपाल में हुई शिवराज कैबिनेट ने इस फैसले पर अपनी मोहर लगा दी है.वैध घोषित करने के बाद सरकार इन बस्तियों में बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराएगी. इसके लिए कॉलोनाइजर से शुल्क वसूला जाएगा भोपाल में आज नहीं बजा सायरन भोपाल में आज 11 बजे सायरन नहीं बजा.इस अभियान को शुरू हुए अभी एक ही दिन हुआ है और ये लापरवाही सामने आ गयी.सायरन बजने के बाद कोरोना से बचाव के लिए लोगों को जागरूकता संकल्प दिलाया जाता है.तय कार्यक्रम के मुताबिक रोज दिन में दो बार सुबह 11 और शाम 7 बजे दो मिनट के लिए सायरन बजाया जाना है प्रदेश के बड़े हिस्से में बूंदाबांदी की संभाव उत्तर पश्चिम राजस्थान, विदर्भ और दक्षिण छत्तीसगढ़ के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसकी वजह से मध्य प्रदेश में अगले 48 घंटे में गरज-चमक के बादल बनने के साथ बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है। इस दौरान 30 से 40 किमी रफ्तार से हवा चलने के साथ कुछ जगह ओले भी गिर सकते है। 26 मार्च के बाद मौसम साफ हो सकता है।