Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
19-Mar-2021

1 मुख्यमंत्री ने कल महिलाओं की फटी जीन्स पर एक बयान दिया जिसका साधु संत भी विरोध कर रहे हैं जगतगुरु शंकराचार्य के शिष्य अविमुक्तेश्वरानंद ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को उनके बयानों को लेकर नसीहत दी है .. उनका कहना है कि महिलाओं के कपड़े पहनने के बारे में बोलने से पहले भारतीय संस्कृति का ख्याल रखना चाहिए.. भारतीय संस्कृति को बढ़ावा दें .. यह बात ठीक है लेकिन पूरे भारत में अंग्रेजी को बढ़ावा देने वाले लोग महिलाओं के कपड़े पहनने पर आलोचना करने लग जाए और वह भी एक जिम्मेदार पद पर बैठकर यह भी काफी निंदनीय है 2 रोवर नगरी नैनीताल में कई दिनों से यहाँ के प्रसिद्ध होटल मन्नु महारानी के छटनी कर्मचारियों को होटल से बाहर किये जाने से गुस्साए कर्मचारियों ने क्रमिक अनशन शुरू कर दिया। होटल कर्मचारियों का कहना है मन्नु महारानी प्रबन्धक द्वारा लोक डाउन के समय होटल में कुछ ही कर्मचारियों को रखा गया था।जबकि अन्य कर्मचारियों से कहा गया होटल खुलने के बाद सभी को रख दिया जायेगा।लगभग तीन दर्जन कर्मचारी अभी भी नोकरी करने से बंचित है। 3 लालकुआ निकटवर्ती क्षेत्र मोटाहल्दु के गौला निकासी गेट के समीप बसे मजदूरों कि सैकडों झोपड़ियों में भीषण आग लग गई स्थानीय लोगों के मुताबिक 200 झोपड़ियों के आसपास जलकर राख हो चुकी हैं और भी आग की लपटें आसपास की झोपड़ियों को अपने आगोश में ले चुकी है बताया जा रहा है कि मजदूरों का झोपड़ियों में रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका है घटना की जानकारी मिलने के बाद भी फायर बिग्रेड मौके पर एक घंटे से लेट पहुंची वही स्थानीय लोगों ने लोकल टैंकर की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया इधर मौके पर लालकुआं कोतवाली पुलिस के बरिष्ठ उपनिरीक्षक रोहताश कुमार सागर भी पहुंच गये वही जानकारी मिलेते पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पवन चौहान ने मौके पर पहुंचकर घाटना का जायजा लिया फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। गौला नदी में मजदूरी कर इन झोपड़ियों में रात बिताने वाले मजदूरों का आशियाना उनकी आंखों के सामने जलकर राख हो गया और वह कुछ नहीं कर पाए । बाईट, रोहताश कुमार सागर बरिष्ठ उप निरीक्षक। बाईट, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पवन कुमार चौहान। बाईट, बाई के श्रीवास्तव डीएलम। बाईट, पीड़ित महिला।