Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
01-Mar-2021

बेटी के जन्म पर पति ने पत्नी को दी धमकी- कहा छोडूंगा नहीं पत्नी ने बेटी पैदा की तो गुस्साए पति ने अस्पताल में ही उसे पीट दिया। यही नहीं, धमकी देते हुए पत्नी से कहा कि डिस्चार्ज हो जाओ, फिर जिंदा नहीं छोडूंगा। अस्पताल में भर्ती महिला ने बताया कि घर और पति का खर्च वह उठाती है। इसके बाद भी पति उसके साथ अक्सर मारपीट करता है। शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करता है। पीड़ित महिला की शिकायत पर मोतीनगर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ दहेज प्रताड़ना व मारपीट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। MP बजट सत्र का छठवां दिन विधानसभा के बजट सत्र के छठवें दिन सोमवार को लव जिहाद के खिलाफ धर्म स्वातंत्र्य विधेयक 2021 पारित हो गया। विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने सदन में इस विधेयक पर बहस करने के लिए 15 मिनट का समय निर्धारित किया था लेकिन विधेयक पर किसी ने आपत्ति नहीं ली। सरकार इस कानून को 6 माह की अवधि के लिए अध्यादेश के माध्यम से 9 जनवरी 2021 को प्रदेश में लागू कर चुकी है। इसमें प्रलोभन देकर, बहलाकर, बलपूर्वक या मतांतरण करवाकर विवाह करने या करवाने वाले को एक से 10 साल के कारावास और अधिकतम एक लाख रुपए तक से दंडित करने का प्रावधान है। पहली बार टैबलेट से बजट भाषण शिवराज सरकार के चौथे कार्यकाल का पहला बजट वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा कल 2 मार्च को विधानसभा में प्रस्तुत करेंगे। नगरीय निकाय चुनाव को देखते हुए सरकार शहरी इन्फ्रास्ट्रक्चर पर को लेकर घोषणाएं कर सकती है। इसी कड़ी में प्रदेश में 102 समपार फाटकों पर रेलवे ओवर ब्रिज (ROB) बनाने का प्रावधान बजट में किया जा सकता है। इसके लिए 50% राशि रेलवे से मिलेगा। सरकार ने इसे पूरा करने के लिए दो साल का लक्ष्य रखा है। भोपाल में मंत्री ने तो जबलपुर में संतों ने लगवाया टीका मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के खिलाफ वैक्सीनेशन का दूसरा चरण सोमवार को शुरू हो गया। भोपाल में स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने जेपी अस्पताल में टीका लगवाया। जबलपुर में संतों ने टीका लगवाया, तो ग्वालियर में सांसद का 12 बजे तक इंतजार किया गया। सांसद को पहला टीका लगाए जाने के बाद अभियान शुरू किया गया। लड़की और 3 लड़कों ने ओला ड्राइवर को लूटने और हत्या की साजिश किराए की टैक्सी बुलाकर उसे लूटने और ड्राइवर की हत्या के प्रयास का मामला सामने आया है। मामले में ड्राइवर की जान तो बच गई, लेकिन वह गंभीर रूप से घायल हो गया है। ड्राइवर ने आरोपी लड़की को तो मौके पर ही पकड़ लिया था, लेकिन लड़के भाग गए थे। बाद में कमला नगर पुलिस ने तीनों लड़कों को भी पकड़ लिया। इन चारों ने ही ओला टैक्सी बुक की थी। मुन्नाभाइयों की गैंग पकड़ाई इंदौर में ITI के पेपर में एक छोटा मुन्नाभाई पकड़ा गया। सोमवार को पेपर के दौरान हुई चेकिंग में ऑब्जर्वर ने उसे पकड़ा। मौका पाकर एक अन्य साथी भाग निकला। छात्र यहां पर उम्र से 14 साल बड़े छात्र की जगह पेपर देने आया था। इसके बदले उसे 1500 रुपए मिलने वाले थे। पेपर दे रहा छात्र उससे मिलता-जुलता तो लग रहा था, लेकिन दाढ़ी, उम्र और फोटो के होलो टिकट के कारण वह पकड़ा गया। मामले में पुलिस ने एक कोचिंग संचालक सहित तीन लोगों को पकड़ा है जबकि चौथा फरार है। कैदी की 'खातिरदारी' के लिए जेल प्रहरी ने मांगे 25 हजार रु. महू उपजेल में कैदी को बेहतर सुविधा देने के नाम पर रिश्वत लेने का मामला सामने आया है। लोकायुक्त टीम ने दबिश देकर जेल आरक्षक और स्वीपर को दबोचा है। आरक्षक ने कैदी के परिवार वालों से 25 हजार की रिश्वत मांगी थी, जो स्वीपर के मार्फत उस तक पहुंचनी थी। आरक्षक जेलर के नाम पर रुपयों की मांग कर रहा था। हालांकि परिवार वालों की शिकायत पर इंदौर लोकायुक्त ने इसके पहले ही दबिश दी और उसे दबोच लिया। BJP ने की जिला चुनाव प्रभारियों की घोषणा भाजपा ने नगर निगम और नगर निकाय चुनावाें के लिए साेमवार काे जिला चुनाव प्रभारियों की घोषणा कर दी है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की सहमति के बाद प्रदेश कार्यालय मंत्री डाॅ. राघवेंद्र ने 16 नगर निगम और 54 नगर निकाय के लिए प्रभारी घोषित कर दिए हैं। इसमें इंदौर की जिम्मेदारी सांसद शंकर लालवानी को सौंपी गई है, मुंबई से पकड़ाए आरोपी सम्राट का खुलासा 70 किलो MDMA ड्रग्स मामले में एक दिन पहले मुंबई से पकड़े गए सार्थक उर्फ सम्राट याग्निक को लेकर नया खुलासा हुआ है। उसने पुलिस को पूछताछ में बताया है कि वह मशहूर पार्श्व गायिका अलका याग्निक का रिश्तेदार है। मुंबई के गोरेगांव में जहां वह रहता है, उसी के पास राखी सावंत का घर भी है। बिल्डिंग का नाम इम्पीरियल हिट्स है। मुंबई में कई फ़िल्मी हस्तियों से ड्रग्स के सौदागर सम्राट की पहचान थी। मुंबई में एस क्रिएशन नाम से इवेंट कंपनी चलाता है।