Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
01-Mar-2021

हुजूर विधानसभा क्षेत्र के सुखी सेवनिया गांव में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है । यहां स्थानीय रहवासी पानी खरीद कर पीने को मजबूर हैं । इतना ही नहीं विधानसभा के पूर्व प्रोटेम स्पीकर एवं क्षेत्रीय विधायक रामेश्वर शर्मा द्वारा पंचायत को दिए गए टैंकर का भी हाल बेहाल है । अभी गर्मी का मौसम शुरू भी नहीं हुआ है और यहां पीने के पानी की किल्लत शुरू हो गई है । स्थानीय रहवासियों ने ईएमएस टी वी से खास बातचीत करते हुए बताया कि वह पिछले 20 सालों से यहां रह रहे हैं लेकिन आज तक उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना , राशन कार्ड , सड़क , नल जल योजना जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा है । आइए आपको सुनाते हैं हुजूर विधानसभा क्षेत्र के सुखी सेवनिया गांव के गरीबों की कहानी उन्हीं की जुबानी ।