Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
27-Feb-2021

एक मार्च से आम नागरिकों को फ्री में लगेगा टीका मध्यप्रदेश में भी एक मार्च से टीकाकरण शुरू हो रहा है। इसके लिए मोबाइल एप आरोग्य सेतु और कोविल एप के जरिए रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। इसके जरिए फ्री में टीकाकरण किया जाएगा। यह टीकाकरण आम नागरिकों के लिए 1 मार्च से शुरू हो रहा है। इसमें 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों और 45 से 59 साल के उम्र के ऐसे लोगों को टीका लगाया जाएगा मालामाल होगा किसान, शिवराज देंगे 1900 करोड़ रुपये मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक बार फिर किसानों के लिए खजाना खोला है। दमोह में एक कार्यक्रम के दौरान शिवराज ने कहा कि आने वाले दिनों में किसानों के कहते में 400 और 1500 करोड़ रुपये डालने की घोषणा की है। यानि कुल मिलकर आने वाले दिनों में 1900 करोड़ रूपए किसानों के कहते में आएंगे। कमल नाथ का सरकार पर बड़ा हमला रीवा में संत रविदास जंयती के अवसर पर शनिवार को शहर के एनसीसी मैदान में कांग्रेस का संभागीय सम्मलेन आयोजित किया गया। ईवीएम को लेकर पूर्व मुंख्यमत्री कमलनाथ ने कहा कि,भाजपा को भरोसा है कि, जनता उनके साथ है, तो मतपत्र से चुनाव कराने से पीछे क्यों हट रहे हैं। परिवर्तन रैली में शामिल होंगे शिवराज पश्चिम बंगाल के चुनावी दंगल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी प्रचार करेंगे. शिवराज वहां रविवार को आयोजित होने वाली बीजेपी की परिवर्तन रैली में शामिल होंगे. कांग्रेस की कथनी-करनी अंतर में अंतर बीजीपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया एक दिवसीय प्रवास पर ग्वालियर पहुंचे. सिंधिया यहां कांग्रेस पर फिर जमकर बरसे. उन्होंने पार्षद बाबूलाल चौरसिया के कांग्रेस में शामिल होने पर कहा कि कांग्रेस कहती कुछ है, करती कुछ है. उसकी कथनी-करनी अंतर है. गांधी का सरनेम चुराकर राजनीति कर रहा नेहरू परिवार गोडसे भक्त बाबूलाल चौरसिया के कांग्रेस में शामिल होने पर मचे बबाल में मंत्री विश्वास सारंग ने भी घी डाल दिया। उन्होंने कहा-गांधी जी का सरनेम चुराकर नेहरू परिवार ने 70 साल तक देश में राजनीति की है। अब कांग्रेस उन्हीं गांधी के विचारों को इस तरह तिलांजलि देने का काम कर रही है। कैडबरी के पैकेट में अफीम बैतूल जिले में पुलिस ने कैडबरी के पैकेट में अफीम बेचने वाले दो ड्रग डीलर्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 5 किलो 600 ग्राम अफीम बरामद दिया है. जिसकी कीमत करीब 2 करोड़ रुपये बताई जा रही है. जिला प्रशासन तीन मंजिला मकान गिराया राजधानी भोपाल में अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत जिला प्रशासन तीन मंजिला मकान गिरा दिया। एसओएस बालग्राम नन्दी फाउंडेशन के पीछे स्थित अवैध इमारत जब विस्फोट हुआ तो कई किलोमीटर दूर तक इसकी आवाज सुनाई दी। जबलपुर में नकली घी बनाने की फैक्ट्री पकड़ाई जबलपुर में नकली घी बनाने की एक फैक्ट्री पकड़ी गई.. खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने आज गढ़ा थाना पुलिस के साथ भारत कॉलोनी में छापामार कार्यवाई की.. यहां किराए के एक मकान में बिना अनुमति घी बनाने की फैक्ट्री चलाई जा रही थी।