Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
26-Feb-2021

छिंदवाड़ा में गांव के लोगों ने महिला व उसके पति को मुंडवा सिर छिंदवाड़ा जिले में महिला पर ज़ुर्म की एक घटना हुई है...महिला के साथ उसके पति को भी प्रताड़ित किया गया.है... गांव वालों ने उसके चरित्र पर सवाल उठाए और पति सहित उसका सिर मुंडवा दिया.महिला की शिकायत पर अब पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. घटना छिंदवाड़ा ज़िले के भरती गांव की है. यहां रहने वाली एक महिला के चरित्र पर गांव वालों ने कीचड़ उछाला. पहले तो उसे और उसके पति को समाज से बहिष्कृत किया गया और फिर जात मिलौनी के नाम पर उसे सामाजिक भोज देने का फरमान सुना दिया.समाज के ठेकेदार उसके बाद भी नहीं मानें और महिला पर 50 हजार रुपये का जुर्माना ठोक दिया.ज़ाहिर है महिला गरीब थी इसलिए इतना भारी-भरकम जुर्माना भर पाना उसके लिए संभव नहीं था.देश में कोरोना एक बार फिर कहर ढहाने की तैयारी कर रहा है. भोपाल-इंदौर के आंकड़े डरावने हैं. इसको देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज आपात बैठक कर नाइट कर्फ्यू का आदेश दे सकते हैं. खंडवा की एक महिला ने की आत्महत्या मध्य प्रदेश के खंडवा की रहने वाली महिला माया शर्मा ने वाराणसी में शुक्रवार को मुंशी घाट पर गंगा में कूद कर आत्महत्या कर ली. महिला की बॉडी पुलिस को शीतला घाट पर मिली. बॉडी को मॉर्चुरी में रख दिया गया हैं. महिला जिस होटल में रुकी थी, वहां के कमरे से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है. इसमें लिखा है कि मेरा सामान गंगा में प्रवाहित कर मेरे बेटे जैसे अतुल जोशी को मेरे मोबाइल से फोन करके खबर दे दी जाए. मेरा मोबाइल भी उसी को दे दिया जाए. महिला ने लिखा है,"मेरा सारा सामान गंगा में प्रवाहित कर दीजिएगा. मेरे अंदर हिम्मत नहीं बची थी. खंडवा पुलिस को जरूर सूचना दे दीजिएगा. पुलिस किसी को परेशान न करे। गलती के लिए माफी चाहती हूं." मास्क बेचने के नाम पर ठगी करने वाला गैंग गिरफ्तार इंदौर. क्राइम ब्रांच ने एक ऐसी गैंग के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो लॉकडाउन में मास्क बेचने के नाम पर इंदौर, पुणे, मुंबई के व्यापारियों से ऑनलाइन ठगी करते थे. गैंग का सरगना इंदौर के एक कैफे का संचालक है. वह इतना शातिर है कि उसने प्ले स्टोर से एक वॉइस कन्वर्टर एप्लीकेशन डाउनलोड कर लड़की की आवाज में व्यापारियों को गुमराह किया. उसने अपने कैफे के वेटरों के बैंक अकाउंट कमीशन पर ले लिए थे. उन्हीं में पैसा डलवाता था. आरोपी ने अपने रिश्तेदारों की सिम को 500-500 रुपए में खरीद भी लिया था, ताकि वह पकड़ाए नहीं. उत्खनन को रोकने पहुंचे वन अमले पर मफियाओं ने चलाई गोली ग्वालियर में तिघरा के जंगल में पत्थर के अवैध उत्खनन को रोकने पहुंचा वन अमला खुद ही घिर गया. अचानक झाड़ियों से गोलियों की बरसात सी होने लगी. माफिया ने 20 मिनट तक रुक-रुक कर गोलियां चलाईं. वन विभाग और SAF के जवानों ने छिपकर जान बचाई. इस दौरान पत्थर माफिया JCB मशीन के साथ बंधक बने अपने साथी को भी छुड़ा ले गए. घटना गुरुवार-शुक्रवार दरमियानी रात 1.40 बजे की है. सूचना यह भी थी कि जवान से कार्बाइन छीनी गई है, लेकिन गन घटना स्थल पर ही पड़ी मिल गई. जिसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है. आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. तीन टेंक भेदी बमों के उपकरण चोरी जबलपुर में रेंज से तीन टेंक भेदी बमों के उपकरण चोरी होने के मामले में सेना ने इंटर्नल इंक्वारी शुरू कर दी है. मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. LPR के लैब से चोरी गए है बमों के उपकरण का नाम टांगस्टन पेनिट्रेटर है. मामले में जांच कर रहे ASP संजय अग्रवाल ने कहा है कि ये उपकरण किसी जानकार ने ही चुराया है. बम के अंदर से बारूद निकालकर उपकरण को चोरी किया गया. बता दें, LPR रेंज सेना के सख़्त सुरक्षा पहरे में रहता है. आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण पर पांचवे दिन मुख्यमंत्री शिवराज ने दिया संबोधन. मप्र के बजट सत्र के 5 वें दिन राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण पर मुख्यमंत्री शिवराज ने संबोधन दिया. उन्होंने कहा- विपक्ष बार-बार कह रहा है कि 2018 में कचरा साफ हो गया. लेकिन मैं बता दूं, मेरे मन में एक भी बार यह नहीं आया कि मुझे सीएम बनना है. जब कमलनाथ जी की सरकार बनी तब मैंने सोच लिया था कि मुझे सीएम हाउस खाली करना है. हम चाहते तो उस समय भी जोड़-तोड़ कर सकते थे. विधानसभा में किसानों को मिल रहे बिजली के बढ़े बिलों पर हंगामा मप्र बजट सत्र के 5वें दिन किसानों को मिल रहे बिजली के बढ़े बिलों पर हंगामा हुआ. विधानसभा अध्यक्ष ने भी कहा- मेरे क्षेत्र के किसान भी बिजली बिलों से परेशान हैं. अध्यक्ष ने ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न तोमर को पूरे मामले की जांच करवाने को कहा. किसानों को अधिकृत कंपनियों के कृषि पंप दिए जाने के निर्देश दिए. मामला, बीजेपी विधायक विजयपाल सिंह ने उठाया. हंगामा होने पर आसंदी के निर्देश पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने कहा-जांच कराई जाएगी. शौर्य और वीरता का हमारी सेना का दिन - गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि आज शौर्य और वीरता का हमारी सेना का दिन है. दो साल पहले आज ही के दिन सर्जिकल स्ट्राइक में जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर सेना ने फतह हासिल की थी. उन सैनिकों को नमन. उन्होंने ममता बनर्जी के स्कूटी से गिरने पर तंज कसा. कहा- ममता के गिरने का समय आ गया है. धन्यवाद सिपाहियों को जिन्होंने उन्हें बचाया.अरुण यादव के ट्वीट पर कहा कि बीजेपी की पंचनिष्ठाओं में गांधी जी हैं. अब कांग्रेस में अरुण यादव जैसे लोग बचे कितने हैं. राहुल के तो पिता भी अच्छे नेता थे. कोरोना संक्रमण के चलते लग सकता है नाइट कर्फ्यू प्रदेश में कोरोना एक बार फिर कहर ढहाने की तैयारी कर रहा है... भोपाल-इंदौर के आंकड़े डरावने हैं. इसको देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज आपात बैठक कर नाइट कर्फ्यू का आदेश भी दे सकते हैं .. बाबूलाल चौरसिया पर कांग्रेस उलझी गोडसे का मंदिर बनाने वाले और उसकी मूर्ति पर जल चढ़ाने वाले हिंदू महासभा के पार्षद बाबूलाल चौरसिया पर कांग्रेस उलझ गई है. पार्टी के अंदर जबरदस्त अंतर्विरोध शुरू हो गया है. कोई खुलकर कुछ नहीं कह रहा, लेकिन दबी जबान में जिसे जो संदेश देना है दे रहा है.बाबूलाल के कांग्रेस में आते ही पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ने तो महात्मा गांधी ‘बापू’ से क्षमा मांग ली. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा- ‘बापू हम शर्मिंदा हैं...’ कमाल की बात ये है कि उन्होंने सोशल मीडिया के इस संदेश पर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को तो टैग किया, लेकिन कमलनाथ को टैग नहीं किया. बता दें, इस मसले पर कमलनाथ की अभी कोई टिप्पणी नहीं आई है.