Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
25-Feb-2021

इंदौर में कोरोना से लगातार 7वें दिन 100 से ज़्यादा मिले संक्रमित मरीज इंदौर में कोरोना रिटर्न ने चिंता बढ़ा दी है..शहर में लगातार 7वें दिन 100 से ज़्यादा संक्रमित मरीज मिलने से परेशानी बढ़ गई है...पिछले 24 घंटे में 1,139 संदिग्ध मरीजों के सैम्पल की जांच की गई जिसमें 133 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं...इस तरह यहां अब तक जांचे गए 8,26,974 सैम्पल्स में से कुल 59,234 संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं... मेडिकल बुलेटिन में दो और मरीजों की मौत की पुष्टि के बाद अब तक कोरोना शहर में 933 लोगों की जान ले चुका है... उधऱ एक्टिव मरीजों की संख्या 803 पर पहुंच गई है.... भोपाल में देर रात सरेराह तीन बदमाशों ने अपने ही दोस्त की गला रेतकर की हत्या भोपाल में देर रात गौतमनगर थाना क्षेत्र के पीजीबीटी कॉलेज के पास एक निगरानी बदमाश ने दो साथियों के साथ मिलकर शराब पीने के बाद सरेराह अपने ही दोस्त की गला रेतकर हत्या कर दी. ..इससे पहले उन्होंने एक अन्य दोस्त पर भी जानलेवा हमला किया. घटना के दौरान सड़क से लोग गाड़ी लेकर निकलते हुए लाइव मर्डर देखते रहे लेकिन किसी ने घायल की मदद नहीं की. बाद में घायल ने दम तोड़ दिया. देर रात पुलिस ने मुख्य आरोपी को पकड़ने का दावा किया, जबकि दो अन्य की तलाश बताई जाती है. हालांकि पुलिस अब इसे आपसी रंजिश का मामला बता रही है. पुलिस सूत्रों की माने तो मामला गर्लफ्रेंड को लेकर हुए विवाद का है. इस पर पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. विधानसभा में कांग्रेस विधायक लाखन सिंह यादन उठाया अवैध उत्तखनन का मामला विधानसभा में कांग्रेस विधायक लाखन सिंह यादन ने प्रश्न काल में अवैध उत्तखनन का मामला उठाया. उन्होंने कहा कि भितरवार विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत लोहरी में बिना अनुमति लंबे समय से अवैध उत्खनन चल रहा है. इस पर खनिज मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने जवाब दिया कि विभाग के अधिकारियों ने जांच करने के साथ ही अवैध खनन करने वालों पर की कार्रवाई की. पोकलेन समेत अवैध रूप से रेत का परिवहन कर रहे वाहनों को जब्त किया गया है... विधानसभा में गुूजा खाद घोटाले का मुद्दा विधानसभा में विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने सदन में खाद घोटाले का मुद्दा उठाया. उन्होंने सरकार से कहा कि मंदसौर नीमच जिलों में ट्रांसपोर्टर व्यवसाई द्वारा गेहूं उपार्जन और खाद को सोसाइटी तक पहुंचाने में हेरा-फेरी सामने आई है... इस मामले में सहकारिता विभाग ने क्या कार्रवाई की ...इसके जवाब में सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद ने जवाब दिया कि सोसाइटियों के प्रबंधकों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है... कृषि महाविद्यालय के छात्रों ने कॉलेज के गेट पर अर्धनग्न होकर किया प्रदर्शन ग्वालियर में कृषि महाविद्यालय में तालाबंदी हो गई है. कृषि छात्रों का आंदोलन लगातार जारी है. छात्रों ने कृषि कॉलेज के मेन गेट पर अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया. उन्होंने कृषि विस्तार अधिकारी पर परीक्षा में धांधली का आरोप लगाया है. ये परीक्षा 11 फरवरी को आयोजित हुई थी. टॉप 20 में भिंड मुरैना के अभ्यर्थियों के नाम. छात्र कृषि मंत्री से परीक्षा की जांच की मांग कर रहे हैं. कैब सर्विस कम्पनी ola के ख़िलाफ़ सड़कों पर उतरे टैक्सी चालक जबलपुर में कैब सर्विस कम्पनी ola के ख़िलाफ़ टैक्सी चालक सड़कों पर उतर आए हैं. जानकारी के मुताबिक, क़रीब 200 चालक OLA टैक्सी मैनेजमेंट के विरोध में उतर गए हैं. उनका आरोप है कि Ola कम्पनी ने उनके साथ ठगी की है. किराए में भी बढ़ोत्तरी नहीं की. कंपनी ने मिनिमम बिजनेस गारंट स्कीम और बेवजह की पैनल्टी लगाकर परेशान किया है. हिंदू महासभा के बाबूलाल चौरसिया के कांग्रेस में शामिल होने पर विरोध शुरू हिंदू महासभा से जुड़े बाबूलाल चौरसिया के कांग्रेस में शामिल होने पर विरोध शुरू हो गया है.. कांग्रेस नेता मानक अग्रवाल ने इसका विरोध किया.. मानक अग्रवाल ने कहा कि पीसीसी चीफ कमलनाथ को धोखे में रख बाबूलाल चौरसिया को सदस्यता दिलाई गई .. इस बारे में पार्टी को सोच समझ कर फैसला लेना चाहिए. उन्होंने गांधी के हत्यारे की पूजा करने वालों की पार्टी में नहीं होनी चाहिए .. जबलपुर में राष्ट्रपति के दो दिवसीय दौरे को लेकर तैयारियां शुरू जबलपुर में राष्ट्रपति के प्रस्तावित दो दिवसीय दौरे को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं.. राष्ट्रपति के इंस्पेक्शन बंगले या सर्किट हाउस नंबर 1 मे रुकने की संभावना है.. इन्हीं व्यवस्थाओं को देखने प्रशासनिक अमला सर्किट हाउस नम्बर 1 पर पहुंचा. ..कलेक्टर ने बतौर विकल्प तैयार किए जा रहे विश्राम कक्ष, भोजन कक्ष, मीटिंग रूम का जायजा लिया. ..उन्होंने पंखो पर धूल औऱ कमजोर झूमरों को देख नाराजगी जताई. PWD को जल्द व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए... आगामी महीने में 6 और 7 मार्च को महामहिम राष्ट्रपति का जबलपुर आगमन होना है... दो सूत्रीय मांग को लेकर पूरे प्रदेश की बसें शुक्रवार को रहेगी बंद दो सूत्रीय मांग को लेकर जबलपुर सहित पूरे प्रदेश की बसें शुक्रवार को ठप रहेगी.. जबलपुर से संचालित लगभग 650 बसों के पहिए कल थम जाएंगे... इसकी वजह से इन बसों में रोजाना सफर करने वाले 50 हजार के लगभग यात्री परेशान होंगे... बस ऑपरेटरों ने किराए में 50 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी और पेट्रोल-डीजल को GST के अंदर लाने की मांग रखी है... जानकारी के अनुसार ISBT से 400 और शहर के दूसरे हिस्सों से लगभग 250 बसों का संचालन मंडला, डिंडोरी, सिवनी, बालाघाट, नरसिंहपुर, भोपाल, छिंदवाड़ा और लोकल के कई शहरों में होता हैं...32 से 50 सीट की इन बसों में औसतन रोज 50 से 55 हजार यात्री सफर करते हैं. नगरीय निकाय चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने जारी की 106 पार्षद प्रत्याशियों की सूची ग्वालियर प्रदेश में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने हुंकार भर दी है. ग्वालियर में दिल्ली में आप सरकार के मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि नगरीय निकाय चुनाव में गुजरात के बाद मध्य प्रदेश में भी आम आदमी पार्टी का परचम फहराएगा.. साथ ही उन्होंने कहा है कि आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पूरे देश में ईमानदारी का एक मॉडल रखा है.. जिसकी चर्चा अब अमेरिका और चीन जैसे देशों में होती है.. प्रदेश में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व ने कमर कसी है.. आप के राष्ट्रीय नेतृत्व में मंत्रियों एवं बड़े नेताओं की चुनावी सभाओं के दौर चालू कर दिए हैं.. इसी सिलसिले में बुधवार को ग्वालियर में चेंबर ऑफ कॉमर्स में बतौर मुख्य अतिथि दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम, आप के प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह और ग्वालियर चुनाव के प्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष भागवत सिंह राजपूत की अध्यक्षता में कार्यक्रम किया गया है. इस दौरान 106 पार्षद प्रत्याशियों की सूची जारी की गई है.