ग्वालियर दौरे के दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ के समक्ष हुए घटनाक्रम को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के छोटे भाई और विधायक लक्ष्मण सिंह ने प्रतिक्रिया दी है । उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अध्यक्ष जी को इसकी जानकारी नहीं होगी । और अगर उन्हें जानकारी होती तो वह उन्हें पास नहीं आने देते । लक्ष्मण सिंह ने बयान देते हुए कहा कि गोडसे जैसे समर्थक तत्वों के साथ कांग्रेस पार्टी का कभी कोई लेना-देना नहीं रहा है और ना रहेगा । इस मामले को पीसीसी चीफ के संज्ञान में लाया जाएगा । गौरतलब है कि हिंदू महासभा के इकलौते पार्षद रहे बाबूलाल चौरसिया ने कांग्रेस जॉइन की है । और उन्होंने महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की पूजा की थी ।