राज्य
विधानसभा के बजट सत्र के चौथे दिन विधानसभा में विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने सदन में खाद घोटाले का मुद्दा उठाया. उन्होंने सरकार से कहा कि मंदसौर नीमच जिलों में ट्रांसपोर्टर व्यवसाई द्वारा गेहूं उपार्जन और खाद को सोसाइटी तक पहुंचाने में हेरा-फेरी सामने आई है. इस मामले में सहकारिता विभाग ने क्या कार्रवाई की ? इसके जवाब में सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद ने जवाब दिया कि सोसाइटियों के प्रबंधकों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. मंत्री ने कहा कि इस मामले की जांच के लिए कमेटी के गठन किया जाएगा और जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी. ये जांच 3 महीने में पूरी कर ली जाएगी.