राज्य
मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण फिर से पांव पसार रहा है। इसके बाद से सरकार अलर्ट पर है। बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों में कोरोना की स्थिति की समीक्षा बैठक की। इसमें फैसला लिया गया कि फिलहाल लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों के मजदूर मजदूरी के लिए अन्य राज्यों में न जाएँ, इसीलिए उन्हें मनरेगा के अंतर्गत गाँव में ही काम दिया जाएगा। शिवराज ने कहा कि आर्थिक गतिविधियाँ प्रभावित न हों, इसके लिए प्रदेश में लॉकडाउन नहीं किया जाएगा।