राज्य
तत्कालीन कमलनाथ सरकार द्वारा की गई किसानों की ऋण माफी पर सदन में सरकार घिरती नजर आई । विपक्ष के सवाल पर कृषि मंत्री कमल पटेल ने जवाब देते हुए कहा कि जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी थी तब मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद कमलनाथ ने सबसे पहले किसानों की कर्ज माफी की थी । और जब उन्होंने किसानों की कर्ज माफी कर दी थी तो फिर अब वह किस बात का सवाल खड़ा कर रहे हैं । और अगर उन्होंने किसानों का कर्जा माफ नहीं किया तो इसके लिए भाजपा की सरकार जिम्मेदार नहीं है । भारतीय जनता पार्टी ने किसानों की आय को दोगुना करने के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कई सारी फसलें खरीदने का निर्णय लिया है ।