बजट सत्र के तीसरे दिन बुधवार 24 फरवरी को विधानसभा में सागर की कड़ान सिंचाई परियोजना के डूब क्षेत्र की जमीन का मुआवजा न देने तथा चित्रकूट की मंदाकनी नदी से प्रदूषित पानी छोड़े जाने का मामला सदन में उठेगा। सागर से बीजेपी विधायक प्रदीप लारिया और चित्रकूट के कांग्रेस विधायक नीलांशु चतुर्वेदी ने इन दोनों मुद़दों पर ध्यान आकर्षण लगाया है। हालांकि अभी यह तय नहीं है कि दोनों मुद्दों पर कितनी देर तक चर्चा होगी। वहीं आज सदन में लव जिहाद रोकने वाला धार्मिक स्वतंत्रता संशोधन विधेयक भी पेश होगा। इस पर डेढ़ घंटे चर्चा होगी। दौर में कोरोना रिटर्न के बाद खतरे को देखते हुए मंगलवार शाम हुई क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक के बाद बड़ा फैसला लिया गया है। पिछले साल की तरह ही इस बार भी रंगपंचमी पर शहर में निकलने वाली ऐतिहासिक गेर को नहीं निकलेगी। 75 साल में ऐसा दूसरी बार हो रहा है, जब शहर में रंगपंचमी पर गेर नहीं निकलेगी, इसके पहले 2020 में भी गेर पर कोरोना का साया पड़ गया था। हालांकि आपातकाल, दंगों और भीषण सूखे के दौर में भी गेर का सिलसिला नहीं थमा था। प्रदेश में बेरोजगारी बरकरार है... सरकारी विभागों में नियुक्ति और भर्ती को लेकर खींचतान की स्थिति बनी हुई है..प्रदेश के विभिन्न विभागों में 90 हजार से अधिक पद खाली हैं.. बहुत सारे विभाग तो ऐसे हैं, जहां चयन के बाद भी उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र नहीं दिए जा रहे..नतीजा- उम्मीदवार नौकरी की आस में विभागों के चक्कर काटने को मजबूर हैं..हालात यह हैं कि पिछले तीन साल से कोई बड़ी भर्ती परीक्षा भी नहीं हुई है.. निजी एजेंसियों के मुताबिक प्रदेश में डेढ़ करोड़ बेरोजगार हैं..राज्य सरकार के रोजगार पोर्टल पर करीब 35 लाख बेरोजगार रजिस्टर्ड हैं.. इनमें 90 फीसदी उच के मूल निवासी हैं मध्यप्रदेश में कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है.. इसको लेकर सरकार अलर्ट पर है। इस बीच विधानसभा के चल रहे सत्र में मंगलवार को कई जनप्रतिनिधि बिना माॅस्क के नजर आए.. इस मामले पर बुधवार को मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि बीमारी आम और खास को देखकर नहीं आती है.. विधायक, सांसद या मंत्री या किसी भी वर्ग के लोग हों उन सभी को मास्क लगाना चाहिए.. यह मास्क लगाना हमारे और हमारे परिवार की सुरक्षा के लिए है.. निश्चित रूप से जनजागरण बहुत जरूरी है..मैं सभी से निवेदन करुंगा कि सभी अनिवार्य रूप से मॉस्क लगाएं.. भय्यू महाराज सुसाइड केस में बुधवार को एक बार फिर से महाराज की दूसरी पत्नी डाॅ. आयुषी का प्रतिपरीक्षण होना है..6 दिन पहले उन्हें कोर्ट में बयान देने पहुंचना था.... हालांकि तब उनके परिजन और वकील ने कोर्ट के समक्ष हाजिरी माफी आवेदन पेश किया था.. वकील ने कोर्ट को बताया कि बच्ची का स्वास्थ्य ठीक नहीं होने से आयुषी नहीं आ पाईं.. इस पर कोर्ट ने 24 फरवरी की तारीख तय करते हुए उन्हें उपस्थित होने का कहा गया था.. हनी ट्रैप मामले में जेल में निरुद्ध युवती द्वारा नगर निगम इंदौर के इंजीनियर हरभजन सिंह पर दुष्कर्म का आरोप लगाया गया है.. जेल में बंद इस युवती ने जेल अधीक्षक के माध्यम से क्प्ळ तथा कलेक्टर इंदौर को भी लिखित आवेदन देकर दुष्कर्म की थ्प्त् लिखे जाने की गुहार लगाई थी.. पुलिस द्वारा थ्प्त् नहीं करने पर पीड़ित व्यक्ति की ओर से अधिवक्ता यावर खान ने न्यायालय में हरभजन सिंह के विरुद्ध प्रकरण दर्ज करने का परिवाद प्रस्तुत किया है. न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी विनीता गुप्ता न्यायालय ने पीड़ित युवती जो केंद्रीय जेल उज्जैन में बंद है, उसके कथन हेतु जेल से बुलाकर कोर्ट में कथन देने हेतु 15 मार्च 2021 की पेशी नियत कर प्रोडक्शन वारंट जारी किया हैं... मध्य प्रदेश के बहुचर्चित प्यारे मियां यौन शोषण केस में एक बच्ची की मौत की मजिस्ट्रियल जांच रिपोर्ट आ गयी है. इसमें बालिका गृह के मैनेजमेंट की लापरवाही उजागर हुई है. रिपोर्ट कलेक्टर को मिल गई है. कलेक्टर ने इस रिपोर्ट के आधार पर सस्पेंड अधीक्षका अंतोनिया कुजूर की विभागीय जांच की सिफारिश कमिश्नर से की है.इस मामले की मजिस्ट्रियल जांच एडीएम माया अवस्थी ने की है. उन्होंने अपनी रिपोर्ट कलेक्टर अविनाश लवानिया को सौंपीं.रिपोर्ट में सस्पेंड चल रही अधीक्षिका अंतोनिया कुजूर की लापरवाही का खुलासा हुआ है.बालिका गृह के मैनेजमेंट की लापरवाही की वजह से बच्ची की जान गई थी. मध्य प्रदेश के इंदौर में स्पेशल टास्क फोर्स एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई की है. एटॉमिक एनर्जी के लिए प्रयोग किया जाने वाले रेडियो एक्टिव पदार्थ की तस्करी करने के मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार सभी आरोपी उत्तर प्रदेश के कानपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं. आरोपियों के कब्जे से दो ग्राम चमकीला पाउडर मिला है, जिसे ये यूरेनियम बताकर 2 से 3 करोड़ रुपये में इंदौर में किसी लैब से जुड़े शख्स को बेचने आए थे. कांच की बॉटल और प्लास्टिक की थैली में पैक इस मैटल पाउडर को एसटीएफ ने जांच के लिए सागर लैब भेजा गया है.. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में नगर निगम के अतिक्रमण अधिकारी कमर शाकिब की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है. आरोप है कि नशे में धुत कमर शाकिब ने न सिर्फ अपनी सरकारी गाड़ी से दो लोगों को टक्कर मारी दी बल्कि इसके बाद विरोध होने पर उन्होंने अपनी पिस्टल निकालकर धमकाया और मारपीट भी की. यही नहीं, पुलिस ने नगर निगम अतिक्रमण अधिकारी के खिलाफ एक्शन लेने के बजाय उलटा फरियादी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की. इस मामले में अब नगरी प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही एडिशनल एसपी राम सनेही मिश्रा ने मामले की जांच भी शुरू कर दी है. मध्य प्रदेश विधानसभा में ऐसा पहले शायद ही कभी हुआ हो.किसी विधायक के सदन में पूछे सवाल का इतना भारी-भरकम जवाब पहली बार ही मिला है..विधायक के सवाल का पूरा 15 किलो का जवाब मंत्री ने दिया है..जवाब भी उस विभाग का है जो पैसे के मामले में भारी भरकम माना जाता है..मध्यप्रदेश विधानसभा में बीजेपी के एक विधायक के सवाल का जवाब 15 किलो वजनी दिया गया.. बीजेपी विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने च्ॅक् से संबंधित एक सवाल किया था...विभाग के मंत्री गोपाल भार्गव ने उस सवाल का लिखित में जो जवाब दिया उन पन्नों को मिलाकर कुल वजन 15 किलो है...