सड़क किनारे खड़े पिता-पुत्र को टक्कर मारने की कोशिश भोपाल में पुलिस की लापरवाही का एक मामला सामने आया है। इस बार पुलिस ने नगर निगम अफसर कमर साकिब की करतूत छिपाई है। कमर साकिब पर शराब के नशे में एक व्यक्ति और उसके बेटे पर गाड़ी चढ़ाने और बंदूक दिखाने का आरोप है। वहीं शिकायत लेकर पहुंचे फरियादी को ही थाने में बैठा लेने पर पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े हो रहे हैं। फरियादी ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाया है, जिसमें नगर निगम अफसर की करतूत दिख रही है। दिवंगत लोगों को श्रद्धांजलि के बाद विधानसभा की कार्यवाही स्थगित मंगलवार को मध्यप्रदेश विधानसभा में किसान आंदोलन का मुद्दा गूंजा.दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि के दौरान विपक्ष की ओर से किसान आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों को श्रद्धांजलि देने की मांग उठाई गई तो इस पर शोर-शराबा होने लगा.बीजेपी ने कांग्रेस पर किसानों के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया तो कांग्रेस ने कहा इससे साबित होता है कि बीजेपी किसानों की कितनी हितैषी है. 26-27 फरवरी को नहीं चलेगी बस सीधी हादसे के बाद शिवराज सरकार के रूख को लेकर भोपाल, इंदौर और सागर संभाग के बस ऑपरेटरों ने मोर्चा खोल दिया है। वे 26 और 27 फरवरी को बसें नहीं चलाएंगे। ऑपरेटरों ने सरकार की कार्रवाई पर ही सवाल उठाते हुए गंभीर आरोप लगाए है। बस संचालकों का कहना है कि सीधी बस हादसे में प्रशासन की गलती छुपाने के लिए बस ऑपरेटरों को निशाना बनाया जा रहा है। भोपाल में धरना, प्रदर्शन और मेलों पर रोक मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले के बाद सरकार फिर अलर्ट पर है। भोपाल में अगले आदेश तक धरना, प्रदर्शन और मेले के आयोजन की अनुमति देने पर रोक लगा दी गई। वहीं, पहले से जारी अनुमति में कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने का निर्णय लिया गया है।इसमें मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग, हैंड सेनेटाइजर समेत अन्य प्रावधान शामिल हैं। मास्क नहीं पहनने को लेकर पर्य़टन मंत्री का तर्क भोपाल और इंदौर सहित मध्यप्रदेश के कई शहरों में कोरोना एक बार फिर फैलने लगा है। प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है। लेकिन विधानसभा के बजट सत्र में मंगलवार को कई विधायक और मंत्री बिना मास्क लगाए पहुंच गए।संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर भी बिना मास्क के विधानसभा पहुंची थीं। जब उन्हें टोका गया तो बोलीं- 'मैं तो हनुमान चालीसा का पाठ करती हूं। प्रतिदिन शंख बजाती हूं। इससे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। यह मेरा कोरोना से बचाव है। 2 दिन बाद भी FIR नहीं हुई भोपाल में रविवार शाम लालघाटी स्थित नीलगगन हाइट्स में लिफ्ट गिरने से दो बच्चों समेत 7 लोग घायल हो गए थे, लेकिन पुलिस ने अब तक कोई FIR नहीं की है। इससे नाराज रहवासी और महिलाएं सोमवार रात बिल्डर के खिलाफ कोहेफिजा थाने में पहुंची, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही कोई कार्रवाई होगी। इंदौर में पार्टी करके लौट रहे 6 दोस्तों की मौत मध्यप्रदेश के इंदौर में सड़क हादसे में 6 दोस्तों की मौत हो गई। वे पार्टी करके लौट रहे थे। उनकी कार खड़े टैंकर में पीछे से भिड़ गई। टक्कर इतनी तेज थी कि डंपर की स्टेपनी टूट गई और कार का अगला हिस्सा पिछली सीट से जा मिला। हादसा सोमवार रात करीब एक बजे निरंजनपुर चौराहे के पास हुआ। किसी ने नहीं सुनी तो कलेक्टर की कार के सामने बैठ गई छात्रा पहली बार भैंसदेही पहुंचे कलेक्टर अमनबीर सिंह की राह एक छात्रा ने रोक दी। उनके वाहन के सामने सड़क पर बैठकर छात्रा ने अपनी समस्या का निराकरण करने की गुहार लगा दी। अनूठे ढंग से किए गए विरोध को देखकर कलेक्टर भी चौंक गए। वे तत्काल ही छात्रा के पास पहुंचे और उससे चर्चा कर जल्द ही समस्या का समाधान कराने का भरोसा दिया। महिला चिकित्सा शिक्षकों को मिलेगा 730 दिन का संतान पालन अवकाश प्रदेश के सरकारी चिकित्सा महाविद्यालयों की महिला चिकित्सा शिक्षकों को 730 दिन का संतान पालन अवकाश मिलेगा। संपूर्ण सेवाकाल के दौरान दो ज्येष्ठ संतानों की देखभाल के लिए उन्हें यह अवकाश दिया जाएगा।चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने यह व्यवस्था लागू करने के निर्देश दिए हैं।