राज्य
राजधानी भोपाल में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है । लेकिन लोकतंत्र के मंदिर विधानसभा में कई विधायक मंत्री बिना मास्क लगाए नजर आए । इसे लेकर जब राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत से सवाल पूछा गया तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मास्क लगाना अनिवार्य है और यह खुद के लिए भी और परिवार के लिए भी सुरक्षित होगा । इसलिए सभी को मास्क लगाना चाहिए ।