राज्य
इस साल मार्च में होली और महाशिवरात्रि को मिलाकर कुल 11 दिन बैंकों में छुट्टी रहेगी. इनमें 5 मार्च, 11 मार्च, 22 मार्च, 29 मार्च और 30 मार्च को बैंकों की छूट्टी रहेगी. इसके अलावा 4 रविवार और 2 शनिवार बंदी रहेगी. यानि कुल 11 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा. होली की छुट्टी इस बार 29 और 30 मार्च को पड़ रही है. इससे पहले 27 और 28 मार्च को चौथा शनिवार और फिर रविवार है. इस कारण देशभर के ज्यादातर राज्यों में बैंक लगातार 4 दिन बंद रहेंगे.