राज्य
इंदौर और भोपाल में कोरोना के नए केस लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 294 नए मामले सामने आए। इनमें से 61 फीसदी तो इंदौर और भोपाल में ही मिले हैं। इंदौर में सबसे ज्यादा 104 और भोपाल में 76 पॉजिटिव मिले हैं। इसे देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को समीक्षा बैठक में कहा कि कोरोना के संबंध में लगातार सतर्कता जरूरी है। इंदौर और भोपाल में मास्क लगाना सभी के लिए अनिवार्य करने का निर्णय लिया गया। दरअसल, यह कोई नया निर्देश नहीं है, पहले से ही मास्क अनिवार्य है लेकिन सरकार और अफसरों की लापरवाही के कारण ढीलपोल चलती रही। अब केस बढ़ने पर फिर से पुराने निर्देश याद आ गए हैं, जिन्हें सख्ती से लागू किया जाएगा।