आयकर विभाग को कांग्रेस विधायक निलय डागा के महाराष्ट्र के सोलापुर स्थित ठिकाने से 8 करोड़ रुपए कैश मिले हैं। डागा और उनके भाइयों के यहां तीन दिन से छापेमारी चल रही थी। शनिवार रात करीब एक बजे सोलापुर में डागा का एक कर्मचारी बैग लेकर भागने की कोशिश करते पकड़ा गया। यह बैग नोटों से भरा था। इसके बाद इसी ठिकाने से इसी तरह के दूसरे भी बैग मिले। जैतपुर थाना क्षेत्र में एक 20 वर्षीय युवती को नशीला इंजेक्शन लगाकर भाजपा नेता सहित चार लोगों ने उसके साथ दो दिन तक गैंग रेप किया। इंजेक्शन देने के बाद उसे जबरन शराब भी पिलाई गई। युवती की हालत बिगड़ने पर ये लोग उसे घर के सामने फेंक कर भाग गए। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने भाजपा के जैतपुर मंडल अध्यक्ष विजय त्रिपाठी, शिक्षक राजेश शुक्ला, मुन्ना सिंह व मोनू महराज के खिलाफ धारा 376, 342 और 34 के तहत मामला दर्ज किया है। इंदौर के निजी अस्पताल में रविवार को लिफ्ट गिर जाने से मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ बाल-बाल बचे। हादसा लिफ्ट के ओवरलोड होने की वजह से हुआ। लिफ्ट की क्षमता 15 लोगों की थी, जबकि उसमें 20 लोग सवार हो गए। कमलनाथ अस्पताल में भर्ती पूर्व मंत्री रामेश्वर पटेल का हालचाल जानने गए थे। लिफ्ट गिरने पर कमलनाथ की तबीयत बिगड़ गई। घबराहट होने पर अस्पताल में ही उनका ब्लड प्रेशर चेक किया गया। हादसे के समय लिफ्ट में उनके साथ पूर्व मंत्री जीतू पटवारी और सज्जन सिंह वर्मा भी सवार थे। नगर निगम और बिजली कंपनी के बीच विवाद का खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है। शहर में 40 से ज्यादा इलाकों की सड़कों पर अंधेरा है। निगम के बिल नहीं चुकाने पर बिजली कंपनी ने एमपी नगर, शिवाजी नगर के साथ सोमवारा, छोला रोड जैसे इलाकों में स्ट्रीट लाइटों के कनेक्शन काट दिए हैं। कंपनी का कहना है कि उन्हें निगम से 101 करोड़ रुपए लेना है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा रोजाना एक पौधा रोपने के संकल्प को पूरा करने के लिए स्मार्ट सिटी कंपनी ने स्मार्ट रोड पर तैयारी की है। टीटीटीआई से स्मार्ट पार्क के बीच 365 पौधे रोपने के लिए जगह तैयार की जा रही है। जब सीएम भोपाल में होंगे, वे यहां पौध रोपण करेंगे। इस तरह से सालभर के भीतर स्मार्ट रोड पर हरियाली का एक और स्पॉट डेवलप हो सकता है। फिलहाल यहां स्मार्ट पार्क है और पूरे सेंट्रल वर्ज पर भी पौधे रोपे गए हैं। स्मार्ट सिटी कंपनी यहां पूरे क्षेत्र को लेवल करके पौधरोपण की व्यवस्था जमा रही है। सुगनी देवी कॉलेज से लगी 100 करोड़ रुपए की तीन एकड़ जमीन घोटाले के मामले में विधायक रमेश मेंदोला की मुश्किलें फिर बढ़ सकती हैं। लोकायुक्त की एसएलपी पर सुप्रीम कोर्ट ने विधायक मेंदोला सहित अन्य को नोटिस जारी किया है। हाई कोर्ट ने विधायक सहित अन्य को इस मामले में डिस्चार्ज कर दिया था। तीन कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली में जारी किसान आंदोलन के बीच संयुक्त किसान मोर्चा 8 मार्च को श्योपुर में किसान महापंचायत करेगा। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के संसदीय क्षेत्र में होने वाली मप्र की पहली किसान महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत और भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूंनी सहित कई किसान नेता शामिल होंगे। विवि में परीक्षा प्रक्रिया पूरी होने के बाद छात्रों को अंकसूची और प्रमाण पत्र ऑनलाइन उपलब्ध करवाए जाएंगे। इससे छात्रों को देर से दस्तावेज मिलने की वजह से आगे की पढ़ाई व रोजगार आदि के लिए किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी। यह निर्देश रविवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने समन्वय समिति की बैठक में सभी कुलपतियों को दिए।