शनिवार को प्रदर्शन करेगी कांग्रेस पेट्रोल-डीजल और गैस की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस शनिवार को प्रदर्शन करेगी। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कल यानी 20 फरवरी को प्रदेश में आधे दिन के बंद का आह्वान किया है। इस दौरान आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर प्रदेश में सभी कुछ बंद करने की बात कांग्रेस ने कही है। यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता इसके लिए अभियान चला रहे हैं। शिवराज को सीधी सर्किट हाउस में रातभर मच्छरों ने काटा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सीधी में 16 फरवरी को हुए दर्दनाक बस हादसे के बाद 17 को वहां के हालात जानने पहुंचे थे। यहां हर जगह उनका पाला अपने ही प्रशासन की खामियों से पड़ा। दिनभर के दौरे के बाद जब सर्किट हाउस आराम के लिए पहुंचे तो सीएम की नींद मच्छरों ने उड़ा दी। रातभर शिवराज को मच्छर काटते रहे। नींद नहीं आई तो आधी रात अधिकारियों की क्लास लगी और ढाई बजे मच्छर मारने की दवा छिड़की गई। सीएम शिवराज चला रहे सर्कस मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष, पूर्व मंत्री और मीडिया अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रदेश की शिवराज सरकार की तुलना सर्कस से की है। पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने सीधी बस दुर्घटना पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि शिवराज जी आपका परिवहन विभाग और पुलिस क्या कर रही है 32 सीटर बस में 64 यात्री कैसे सवार हुए। क्या परिवहन विभाग के उड़नदस्ते सिर्फ वसूली का काम कर रहे है। भोपाल में सरेआम गुंडागर्दी एमपी नगर इलाके में 4 बदमाशों ने सरेआम गुंडागर्दी करते हुए मेडिकल संचालक से मारपीट कर दी। संचालक का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने दुकान के सामने खड़ी आरोपियों की बाइक को बाजू में कर दिया था। इसी से गुस्साए आरोपियों ने दुकान में घुसकर संचालक पर हमला कर दिया। आसपास के दुकानदारों ने किसी तरह उन्हें बचाया। घटना के बाद दुकानदारों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। CM शिवराज ने नर्मदा किनारे पौधा रोपा नर्मदा जयंती पर अमरकंटक पहुंचे CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मां नर्मदा की कृपा से प्रदेश की समृद्धि है। उनका पवित्र जल न सिर्फ हमारी प्यास बुझाता है, बल्कि किसान खेतों की सिंचाई कर समृद्धि बन रहे हैं। मुख्यमंत्री ने नर्मदा के उद्गम स्थल पर पूजा-अर्चना के बाद कन्याओं का पूजन किया। उन्होंने पत्नी साधना के साथ शंभू धारा में रुद्राक्ष और साल का पौधा भी रोपा। वह गुरुवार को ही अमरकंटक पहुंच गए थे। नहर की सुरंग से दो लाशें बहकर डेढ़ किमी दूर मिलीं सीधी बस हादसे में मृतकों की संख्या 53 हो गई है। एक युवक अब भी लापता हैं। 96 घंटे बाद आज शुक्रवार सुबह रमेश विश्वकर्मा और योगेंद्र शर्मा का शव मिला। नहर में बाणसागर बांध से पानी छोड़ा गया। पानी के प्रेशर से लाश बहकर टनल से निकली। दोनों लाशें छुहिया पहाड़ी की टनल के दूसरी ओर गोविंदगढ़ में करीब डेढ़ किमी मीटर के दायरे में मिलीं। महाकाल के दर पर पहुंचे आशुतोष राणा बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों में अभिनय की छाप छोड़ने वाले आशुतोष राणा श्नुक्रवार को उज्जैन पहुंचे. यहां पर उन्होंने महाकाल मंदिर में दर्शन किए और भगवान से कोरोना वायरस को खत्म करने की प्रार्थना की. इस दौरान आशुतोष राणा से जब महाराष्ट्र के कांग्रेस नेता द्वारा अक्षय कुमार और अमिताभ को धमकी देने वाले विवाद पर सवाल किया गया तो वे दोनों हाथ जोड़कर वहां से बिना कुछ कहे चले गए.