Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
19-Feb-2021

सीधी बस हादसे के 4 दिन बाद सरकार जागी। गुरुवार को प्रदेशभर में यात्री बसों की औचक जांच की गई। 600 से ज्यादा बसों की जांच हुई। भोपाल, मुरैना आदि जिलों के ग्रामीण हिस्सों में चलने वालीं ज्यादातर बसें कंडम हालत में मिलीं। किसी में इमरजेंसी गेट नहीं था, तो किसी की फिटनेस खराब थी। टायर घिर चुके थे और खिड़कियों में कांच नहीं थे। ऐसी करीब 50 बसें जब्त कर ली गईं। 20 से ज्यादा के परमिट निरस्त किए। हादसे के पहले दिन शारदा पटना गांव नहीं गए परिवहन मंत्री गोविंदसिंह राजपूत भी भोपाल में सड़कों पर उतरे। रेत के अवैध उत्खनन में इस बार नरसिंहपुर कलेक्टर वेदप्रकाश पर गंभीर आरोप लगे हैं। कृषि मंत्री कमल पटेल ने जबलपुर कमिश्नर बी चंद्रशेखर को पत्र लिखकर कहा है कि अवैध खनन की जानकारी देने के बाद भी नरसिंहपुर कलेक्टर कार्रवाई नहीं कर रहे। नर्मदा नदीं में लगातार अवैध खनन जारी है। साफ है कि जिला प्रशासन की मिली भगत के बिना यह संभव नहीं है। मध्यप्रदेश में भूमाफिया के खिलाफ अबतक की सबसे बड़ी कार्रवाई इंदौर में हुई। जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 3,250 करोड़ रुपए की जमीन भूमाफिया से मुक्त कराई गई। इन जमीनों पर दो दशक से भूमाफिया काबिज थे। गृह निर्माण सोसाइटियां बनाकर प्लाट काटे और एक ही प्लाट कई लोगों को बेच दिए थे। इसकी शिकायतें प्रशासन के पास पहुंची थीं। इन भूमाफियों से मुक्त कराई गई जमीन 1500 लोगों को मिलेगी। नमामि देवी नर्मदे योजना के लिए लगभग तीन साल पहले 85 लाख रु. में खरीदे गए आम के 1,69,360 पौधे गायब हैं। उद्यानिकी विभाग ने विधानसभा में विधायक के सवाल पूछने पर ताबड़तोड़ जांच रिपोर्ट निकालकर नर्सरी प्रभारी और माली निलंबित कर दिया है। विभाग में इसकी जांच रिपोर्ट छह महीने से दबी पड़ी थी। पौधे खरीदने और रखवाने के लिए जिम्मेदार तीन अफसरों को बचा लिया गया। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा- बिजली से संबंधित शिकायतों के लिए बिजली घरों में शिकायत रजिस्टर रखे जाएंगे। इसमें शिकायत दर्ज कर उपभोक्ताओं को पावती भी दी जाएगी। इस काम की शुरुआत ग्वालियर से होगी। तोमर गुरुवार को मध्यप्रदेश चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री में विद्युत समस्या निवारण शिविर की शुरुआत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मीटर रीडर तीन माह से ज्यादा एक स्थान पर नहीं रह सकेंगे। इससे रीडिंग में होने वाली गड़बड़ी पर पाबंदी लगाई जा सकेगी। राजधानी के ईदगाह हिल्स स्थित टीबी अस्पताल परिसर में प्रदेश का पहला रीजनल इंस्टीट्यूट फॉर रेस्पिरेटरी डिसीज विकसित होगा। यहां पर फेफड़ें संबंधी बीमारियों की जांच और इलाज की सुविधा होगी। यहां पर फेफड़ों के कैंसर, श्वास संबंधी बीमारियों, खर्राटे आने की जांच और इलाज की सुविधा होगी। यह प्रदेश का पहला इंस्टीट्यूट होगा, जहां श्वास से संबंधित सभी बीमारियों के इलाज और जांच की सुविधा उपलब्ध होगी। अभी यहां पर सिर्फ टीबी का इलाज होता है। नए इंस्टीट्यूट के बनने के बाद प्रदेश की जनता को श्वास से संबंधित सभी बीमारियों के इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। महाकालेश्वर मंदिर में 11 मार्च को होने वाली महाशिवरात्रि पर्व को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। महाशिवरात्रि के दिन भस्मारती में भी श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक रहेगी। यह निर्णय गुरुवार को मंदिर प्रबंध समिति और प्रशासन के बीच हुई बैठक में लिया गया। बैठक में महाशिवरात्रि को लेकर सुझावों पर चर्चा हुई। कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि अभी भस्मारती में आम श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक है, इसीलिए महाशिवरात्रि को दिन में होने वाली भस्मारती में भी यह रोक जारी रहेगी। उन्होंने यह भी कहा कि हमें इस बात का ध्यान रखना होगा कि कोरोना के कारण श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। मध्‍यप्रदेश हाईकोर्ट ने पुराने भोपाल में बैरसिया रोड पर कबाड़ खाने समेत 6.51 एकड़ जमीन पर यथा स्थिती बनाए रखने के आदेश जारी किए हैं। इसकी जद में सैकड़ों परिवारों की निजी मालिकाना हक की सम्‍पत्तियों समेत राजदेव कॉलोनी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के केशव निडम भवन और उसके सामने विवादित लगभग 30 हजार वर्ग फीट भूमि समेत आसपास के रिहायशी इलाके प्रभावित हुए हैं। इसी मामले से जुड़े केस में मध्‍यप्रदेश वक्‍फ ट्रिब्‍यूनल में हुई सुनवाई में हाईकोर्ट के आदेश की जानकारी दी गई। अप्रैल के आखिर या मई के पहले पखवाड़े में प्रस्तावित निकाय चुनाव के लिए भाजपा ने भोपाल से लेकर बूथ तक का रोडमैप तैयार कर लिया है। तीन चरणों में प्रत्याशियों का चयन होगा। जिले की चुनाव समिति नगर परिषद के टिकट तय करेगी। संभाग स्तर पर नगर पालिका और पार्षद के नामों को मंजूरी मिलेगी और महापौर का उम्मीदवार राज्य स्तर की चुनाव समिति तय करेगी। निकाय चुनाव संचालन समिति की बैठक में इस पर तकरीबन सहमति बन गई है।