Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
18-Feb-2021

कैंसर से लड़ रही 'भांजी' की 'मामा' शिवराज ने की मदद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सतना की एक बेटी का इलाज कराने के निर्देश दिए हैं. 12 वर्षीय रिया सिंह नाम की मासूम ब्लड कैंसर से जूझ रही है. उसका नागपुर के मिडास अस्पताल में इलाज चल रहा है. परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी ठीक नहीं है जिसके बाद सीएम शिवराज ने तुरंत 5 लाख का प्रावधान करने का निर्देश दिए विधायक को महापौर का टिकट देने पर फैसला फिलहाल टला विधायकों को महापौर का टिकट दिया जाएगा या नहीं, इसे लेकर फिलहाल फैसला नहीं हो पाया है। इसी तरह उम्मीदवारों की उम्र का क्राइटेरिया तय करने के लिए भी अभी और मंथन किया जाएगा। गुरुवार को हुई बीजेपी की चुनाव संचालन समिति की बैठक में चुनाव की उप समितियों की जिम्मेदारी बढ़ाने पर चर्चा की गई है। पार्षद के उम्मीदवारों का नाम फाइनल करने से पहले समिति एक बार और फीडबैक लेगी, ताकि जिताऊ युवाओं को उतारा जा सके। सीधी बस हादसे के बाद परिवहन मंत्री राजपूत चेकिंग के लिए उतरे सीधी बस हादसे के बाद गुरुवार से प्रदेश में बसों की जांच की रस्म अदायगी शुरू कर दी गई। हादसे के बाद जागने वाली शिवराज सरकार के परिवहन मंत्री खुद इसमें भाग लेने पहुंच गए। भोपाल में परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने खुद बसों का निरीक्षण किया। सुबह 10 बजे परिवहन मंत्री अधिकारियों के साथ होशंगाबाद रोड पर पर पहुंचे। यहां से गुजर रही बसों की जांच की। कांग्रेस कार्यालय में जमकर चले लात घूंसे मध्यप्रदेश में सरकर गंवाने के बावजूद भी कांग्रेसियों में एकजुटता नहीं है । जिसका नमूना गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में चल रही बैठक के दौरान देखने को मिला । जहां बैठक के दौरान ही कांग्रेसी आपस में भिड़ गए । और जमकर लात घुसा तक चले । और यह लात घूंसे किसी और ने नहीं बल्कि जिला अध्यक्ष कैलाश मिश्रा के बेटे ने चलाए । कैलाश मिश्रा के बेटे ने पूर्व महापौर विवाह पटेल के समर्थक धर्मेंद्र राय को लात घुसों से जमकर पीटा । MP में बारिश का यलो अलर्ट मध्य प्रदेश के जबलपुर, इंदौर और उज्जैन समेत 14 जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक और तेज हवा के साथ ओले गिर सकते हैं। मौसम विभाग ने इसे लेकर आगामी 24 घंटे के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। हालांकि मौसम विभाग की मानें, तो मध्यप्रदेश में 21 फरवरी तक इसी तरह मौसम रहेगा। टूरिज्म के एमडी ने अपर लेक पर लिया स्कूबा डाइविंग का ट्रायल मध्य प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम प्रदेश में वॉटर एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रदेश एडवेंचर लवर्स के लिए स्कूबा डाइविंग का रोमांच देने जा रहा है। पहले चरण में सैलानी और हनुवंतिया में स्कूबा डाइविंग शुरु हो रही है। स्कूबा डाइविंग का ट्रायल एमपी टूरिज्म के एमडी एस विश्वनाथन ने अपर लेक पर लिया। MP में हॉस्टल और आश्रम 22 फरवरी से खुलेंगे मध्यप्रदेश में जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित हॉस्टल और आश्रम 22 फरवरी से खुल जाएंगे। इस संबंध में मध्यप्रदेश शासन जनजातीय कार्य विभाग ने आदेश जारी कर दिए। इसके अनुसार कक्षा 10वीं, 12वीं, बोर्ड/महाविद्यालयीन स्तर की आवासीय संस्था (छात्रावास और आश्रम आदि) को शिक्षा सत्र 2020-21 में शेष समय के लिए प्रारंभ किए जा रहे हैं। MP बस हादसा, 3 दिन से 3 युवक लापता: सीधी बस हादसे को 84 घंटे से ज्यादा हो चुके हैं। तीन परिवारों के बेटों का कोई सुराग लगा। हादसे के तीसरे दिन गुरुवार को सबकी उम्मीदें नहर की 4 किलोमीटर लंबी सुरंग पर टिकी थीं, लेकिन ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ उतरे सेना के जवानों को भी सफलता नहीं मिली। शाम को तलाशी का काम रोक दिया गया। शुक्रवार सुबह अभियान दोबारा शुरू किया जाएगा। महाशिवरात्रि को भस्मारती में शामिल नहीं सकेंगे भक्त महाकालेश्वर मंदिर में 11 मार्च को होने वाली महाशिवरात्रि पर्व को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। महाशिवरात्रि के दिन भस्मारती में भी श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक रहेगी। कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि अभी भस्मारती में आम श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक है, इसीलिए महाशिवरात्रि को दिन में होने वाली भस्मारती में भी यह रोक जारी रहेगी। बैतूल विधायक निलय डागा के 15 ठिकानों पर IT रेड मध्यप्रदेश के बड़े ऑयल कारोबारी और बैतूल से कांग्रेस विधायक निलय डागा के घर, तेल फैक्टरी, स्कूल समेत 15 ठिकानों पर आयकर की टीम ने छापा मारा है। भोपाल और सतना रीजन की आयकर विभाग की टीमों ने सतना और बैतूल और महाराष्ट्र में एक साथ सुबह 5 बजे कार्रवाई की। दौर में 3,000 करोड़ रु. से ज्यादा की जमीन कब्जा मुक्त मध्यप्रदेश में भूमाफिया के खिलाफ अबतक की सबसे बड़ी कार्रवाई इंदौर में हुई। जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 3,250 करोड़ रुपए की जमीन भूमाफिया से मुक्त कराई गई।इन भूमाफियों से मुक्त कराई गई जमीन 1500 लोगों को मिलेगी। एविएशन कंपनी संचालक की मौत मध्यप्रदेश में हेलिकॉप्टर सेवा मुहैया कराने वाली एविएशन कंपनी के संचालक फारुख सरकारी की जहरीला पदार्थ खाने के बाद गुरुवार को अस्पताल में मौत हो गई। उन्हें परिजनों ने बुधवार दोपहर पास के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था। हालत बिगड़ने पर उन्हें दूसरे अस्पताल ले जाया गया था। उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। महाकाल की एक भक्त ऐसी भी उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए गुरुवार सुबह गुजरात के राजकोट के गोंडल से साध्वी दुर्गागिरि पहुंचीं। वह हाथ में जलता दीपक लेकर 25 दिनों में 800 किमी की पैदल यात्रा कर उज्जैन पहुंची हैं। उनकी अनुयायी निर्मला बेन पटेल ने बताया कि साध्वी जी बाबा महाकाल की अनन्य भक्त हैं। संकल्प लिया था कि जब देश में कोरोना खत्म हो जाएगा तो वह पैदल ही महाकाल के दर्शन करने आएंगी। मध्‍य प्रदेश में बेअसर रहा रेल रोको आंदोलन कृषि कानूनों के विरोध में गुरुवार को आयोजित रेल चक्का जाम का मध्य प्रदेश में कोई असर नहीं दिखा। ज्यादातर स्थानों पर तो आंदोलनकारी रेल पटरी तक ही नहीं पहुंच पाए। ज्यादातर प्रदर्शनकारी कांग्रेस के ही थे। ग्वालियर अंचल के कुछ स्थानों पर ट्रैक पर प्रदर्शनकारियों ने हंगामा किया। हालांकि उन्हें हटा दिया गया।