राज्य
सीधी बस हादसे के बाद सरकार कुंभकरण की नींद से जागी है । गौरतलब है कि सीधी बस दुर्घटना में 51 यात्री काल के गाल में समा गए । और इस बड़ी दुर्घटना के बाद सरकार की नींद खुली है । घटना के बाद परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत गुरुवार को होशंगाबाद रायसेन रोड पर औचक निरीक्षण पर निकले इस दौरान उनके साथ आरटीओ और ट्रांसपोर्ट का अमला मौजूद रहा । दौरे के दौरान परिवहन मंत्री के सख्त तेवर देखने को मिले । लेकिन यहां लाख टके का सवाल ये उठता है कि जब कोई बड़ी घटना घटित हो जाती है तभी सरकार कुंभकरण की नींद से क्यों जाती है ।