Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
18-Feb-2021

1 देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार इजाफा जारी है। आज 10 वें दिन भी तेल कंपनियों ने कीमतें बढ़ा दी हैं। इसी का नतीजा है कि अब राजस्थान के बाद मध्यप्रदेश में भी पेट्रोल का दाम 100 रुपए प्रति लीटर के पार निकल गया है। आज मध्य प्रदेश के अनूपपुर में पेट्रोल 100.40 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। कल राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल की कीमत 99.90 रुपए थी। 2 सीधी बस हादसे के 36 घंटे बाद सरकार एक्शन मोड में आई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने सीधी में बुधवार रात 11 बजे इस हादसे के लिए प्रारंभिक जांच के दौरान दोषी पाए गए सीधी आरटीओ, मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम के मैनेजर, एडिशनल जनरल मैनेजर सहित चार अफसरों को सस्पेंड कर दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 32 सीटों की बस में 62 यात्री सवार, प्रशासन क्यों नहीं चेता। मुख्यमंत्री ने बुधवार को दिन भर मृतकों के परिजनों से उनके घर जाकर संवेदना व्यक्त की थी। इसके बाद रात 10 बजे सीधी कलेक्टर कार्यालय में बैठक की। इसके बाद मुख्यमंत्री ने अफसरों को निलंबित करने के निर्देश दिए। 3 मध्यप्रदेश में हेलीकॉप्टर सेवा मुहैया कराने वाली एविएशन कंपनी के संचालक फारुख सरकारी ने बुधवार को जहरीला पदार्थ खा लिया। इससे उनकी हालत बिगड़ गई। अपने एक कर्मचारी को आवाज देकर उन्होंने अपने कमरे का दरवाजा खुलवाया। कर्मचारियों ने ही उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। उस वक्त घर में उनकी बुजुर्ग मां और कर्मचारी मौजूद थे। 4 सीधी जिले में 16 फरवरी को हुए दर्दनाक बस हादसे में 51 लोगों की मौत के बाद शिवराज सरकार की नींद टूटी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने बुधवार को मृतकों के परिजन से मुलाकात संवेदना व्यक्त की थी। इसके बाद प्रदेश भर में 18 फरवरी से यात्री वाहनों की जांच का अभियान चलाया जाएगा। परिवहन विभाग के अपर मुख्य सचिव एसएन मिश्रा ने बुधवार देर शाम इस संबंध में सभी जिलों के आरटीओ को निर्देश जारी किए। 5 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान अपने भाषणों में सरकारी तंत्र और योजनाओं के क्रियान्वयन तक में गुड गवर्नेंस का दावा करते रहे हैं, लेकिन जमीनी हकीकत चैंकाने वाली है। इसके लिए ऑनलाइन नेटवर्क तो बना पर, मध्य प्रदेश के अफसर बेपरवाह बने हुए हैं। मध्य प्रदेश से पीएमओ भेजी गईं 47 हजार से ज्यादा शिकायतों का निराकरण नहीं हो पा रहा है। यह स्थिति तब है, जब पीएमओ ने शिकायतों पर कार्रवाई के लिए रिमाइंडर तक भेजे हैं। सीएम हेल्पलाइन की स्थिति तो इससे भी ज्यादा खराब है। यहां आने वाली शिकायतों का निपटारा करना तो दूर, अफसर ऑनलाइन मिलने वाली शिकायतें देखने के लिए लॉग इन तक नहीं कर रहे हैं। 6 राजधानी में जल्द ही वायरस की जीनोम सीक्वेंसिंग का काम शुरू हो सकेगा। यहां पर ये भी पता लगाया जा सकेगा कि वायरस कहां से और किस रुट्स से ये आया है। इस वायरस कितना खतरनाक है और उससे लोगों को कितना खतरा है। इस पर वैज्ञानिकों की टीम रिसर्च कर पूरे देश को अलर्ट भेजेगी। इसका पता लगाने के लिए केंद्र सरकार भोपाल में नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल के तहत हाई सिक्यूरिटी लैब स्थापित करने जा रही है। 7 महाराजपुर क्षेत्र से कांग्रेसी नेता और विधायक नीरज दीक्षित के प्रतिनिधि घनश्याम पटेल की धारदार हथियार से गला व नाक काटकर , सिर में ताबड़तोड़ प्रहार कर एवं सब्बल आदि से सीना गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई। घटना गढ़ीमलहरा थाना से डेढ़ किलोमीटर दूर गढ़ी गांव की है, पुलिस ने अज्ञात आरोपियों पर हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है। 8 दस महीने में डीजल के दाम 20 रुपए लीटर तक बढ़े हैं। मार्च से जून तक भाव 68 से 80 रुपए थे, जो बढ़कर 88 रुपए 47 पैसे हो गए हैं। इसका असर किराना, निर्माण सामग्री, स्टेशनरी, कपड़े और कृषि उपकरणों आदि पर पड़ने की आशंका है। क्योंकि यह सभी वस्तुएं शहर में ट्रकों से अन्य प्रांतों से आती हैं। ट्रांसपोर्टरों ने चेतावनी दी है कि डीजल सस्ता नहीं हुआ तो माल भाड़े में 30 फीसदी तक की वृद्धि करेंगे। ऐसा हुआ तो हर परिवार को महंगाई की मार झेलना पड़ेगी। 9 यौन शोषण के आरोपी प्यारे मियां के बेटे शाहनवाज ने आखिरकार स्वीकार कर ही लिया किया कि अब्बू शिकार के शौकीन थे। वे ही जंगल से सांभर का सिर काटकर लाए थे। हालांकि आरोपी शाहनवाज यह नहीं बता पाया कि किस जंगल से शिकार किया था। उसका कहना है कि अब्बू और उनके दोस्त शिकार पर जाते थे। उसने वन विभाग को यह भी बताया कि वह डेढ़ साल पहले अब्बू के साथ गाड़ी पर उनके दोस्त के साथ शिकार पर गया था, लेकिन उसने शिकार नहीं किया।