Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
17-Feb-2021

एमपी मेट्रो का लोगो हुआ जारी एमपी मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड का नया लोगो जारी हुआ है. इसमें स्पेक्ट्रम के प्राथमिक रंग नीला लाल और हरे रंग को शामिल किया गया है. नीला रंग जिम्मेदारी, लाल रंग ऊर्जा और हरा रंग सुरक्षा का प्रतीक है. मेट्रो लोगो में तीन अक्षर मेट्रो और डॉट्स लाइन ट्रैक और मेट्रो स्टेशन्स के सिंबल्स होंगे. मेट्रो का मोटो शहर का विकास और जनता को तेज गति से परिवहन सुलभ कराना है. CM के सामने फूटा गुस्सा सीधी में मंगलवार को हुए बस हादसे में अब तक 51 लोगों की मौत हो चुकी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार सीधी के रामपुर नैकिन पहुंचे। CM चौहान बस हादसे में मृत लोगों के घर पहुंचे और परिजनों को ढाढस बंधाया। कुछ जगह परिजन उनसे लिपटकर रो पड़े तो शिवराज भावुक हो गए। इस दौरान उन्हें परिवार के गुस्से का भी सामना करना पड़ा। एक परिवार ने जाते-जाते उनसे कहा कि रहम मत कीजिए। सस्पेंड करना समाधान नहीं। जिम्मेदार रोड और पुलिसवालों को पद से हटाइए। सीएम से बोला परिवार - सड़क बनवा दीजिए मुख्यमंत्री ने गांव पहुंचकर पीड़ित गुप्ता परिवार से मुलाकात की। सीएम ने संवेदना व्यक्त कर हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। इस पर परिवार ने कहा, 'अगर सड़क जाम नहीं होती, तो हमारे बच्चे और पत्नी जिंदा होती, सड़क बनवा दीजिए। जो मेरे साथ हादसा हुआ, किसी और परिवार के साथ ना हो।' सु प्रदेशभर में 'दिखावे' की RTO चेकिंग शुरू सीधी बस हादसे के बाद पूरे प्रदेश में प्रशासन ने बसों की चेकिंग शुरू कर दी है। बुधवार को जांच के दौरान दो बसें भी जब्त की गईं। अमूमन हादसे के बाद कार्रवाई की रस्म अदायगी हर सरकार कराती रही है। अभी तक दो बसें जब्त की हैं। विश्वास सारंग को मिली बड़ी जिम्मेदारी बंगाल चुनाव के लिए भाजपा की तैयारी तेज हो गई है। इसी सिलसिले में केंद्रीय नेतृत्व ने प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग को बड़ी जिम्मेदारी दी है। सारंग पश्चिम बंगाल के तीन जिलों के कमान संभालेंगे। सारंग ने कहा है कि ममता बनर्जी के कारण पश्चिम बंगाल का गौरव कम हुआ है। अब यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मंत्री के सरकारी आवास में चोरी प्रदेश की आदिम जाति कल्याण मंत्री मीना के 74 बंगले स्थित सरकारी आवास बी-27 से बदमाश मंगलवार रात एलईडी चुरा ले गए। बंगले के स्टाफ ने बुधवार सुबह टीटी नगर थाने को घटना की सूचना दी। मंत्री का बंगला 74 बंगले स्थित अति सुरक्षित इलाके में है। बंगले में रात में भी गार्ड तैनात रहते हैं। ऐसे में घटना को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। शातिर बदमाश इरफान और फिरोज लोटिया के अवैध मकानों पर कार्यवाही एंटी माफिया अभियान के तहत बदमाश इरफान उर्फ नंगे भैया और शातिर लुटेरा फिरोज लोटिया के अवैध मकानों को ढहाने की कार्रवाई शुरू हो गई है। पहले शातिर बदमाश इरफान उर्फ नंगे भैया के 1800 वर्गमीटर में बने दो मंजिला मकान को ढहाने की कार्रवाई शुरू हुई । मैरिज हॉल में लगी आग , 7 गाडि़यों ने पाया काबू भोपाल के कोहेफिजा इलाके में एक मैरिज हॉल की बिल्डिंग में आग लग गई। बिल्डिंग में नीचे पार्टी चल रही थी और पहली मंजिल पर खाना बन रहा था। इसी दौरान सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ और आग लग गई।दूसरी मंजिल पर फंसे 35 लोगों को स्थानीय लोगों ने रस्सी और साड़ी के सहारे नीचे उतारा। इससे कोई जनहानि नहीं हुई। किचन का पूरा सामान जल गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की 7 गाड़ियों ने आधे घंटे में आग पर काबू पाया। गेंहूं के साथ अब यह फसलें भी खरीदेगी MP सरकार बुधवार को केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मिलने के बाद कमल पटेल ने कहा कि गेंहू के साथ ही चना, सरसों, मसूर की खरीद शुरू होने से किसानों को समर्थन मूल्य से ज्यादा दाम मिलेगा. उन्होंने बताया कि चना बाजार में पहले आता है, मगर खरीदा बाद में जाता है. इस बार गेहूं के साथ ही खरीदने का फैसला किया गया है कांग्रेस ने आज फिर किया प्रदर्शन बढ़ती पेट्रोल डीजल की कीमतों को लेकर कांग्रेस ने आज फिर प्रदर्शन किया.भोपाल,इंदौर,जबलपुर,गवालियर में नेता और कार्यकर्ता सड़क पर उतरे. भोपाल में पूर्व मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा समेत तमाम कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल पंप को ही मोदी वसूली केंद्र बना दिया. शर्मा ने इसका उद्घाटन भी किया. कांग्रेस का आरोप है कि जिस तरीके से पेट्रोल और डीजल पर टैक्स वसूला जा रहा है उससे अब इन्हें वसूली केंद्र कहना ही ज्यादा ठीक रहेगा.