Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
16-Feb-2021

1 न्यूजीलैंड का ऑकलैंड सोमवार से लॉकडाउन की जद में आ गया, जबकि दूसरा शहर वेलिंगटन जश्न में डूबा दिखाई दिया। दरअसल, राजधानी वेलिंगटन में 34,500 क्षमता वाले स्काई स्टेडियम में म्यूजिक कॉन्सर्ट हुआ। इसमें मशहूर बैंड सिक्स-60 ने प्रस्तुति दी। इसे नाम दिया गया- ‘धरती का सबसे बड़ा शो।’ जिसमें करीब 32 हजार लोग शामिल हुए। वेलिंगटन की आबादी करीब 2.16 लाख है और न्यूजीलैंड का तीसरा बड़ा शहर है। यानी कॉन्सर्ट में शहर की 15 फीसदी आबादी मौजूद रही। वो भी तब, जब 16.7 लाख की आबादी वाले सबसे बड़े शहर में तीन दिन का लॉकडाउन लग चुका है। 2 अमीर देशों की इस बात के लिए आलोचना हो रही है कि वे वैक्सीन का जरूरत से ज्यादा स्टॉक कर रहे हैं और इसकी वजह से गरीब या जरूररतमंद देशों को वैक्सीन नहीं मिल पा रही है। ब्रिटेन सरकार इस बात पर विचार कर रही है कि ओवर स्टॉक वैक्सीन दूसरे और जरूरतमंद देशों को दिया जाए ताकि वहां संक्रमण और मौतें रोकी जा सकें। 3 इजराइल में ज्यादातर आबादी को वैक्सीनेट करने की तैयारी है, इसमें काफी सफलता भी मिली है और देश में संक्रमण काफी हद तक रोका जा सका है। लेकिन, सरकार के सामने दूसरी दिक्कत यह है कि यहां पर वैक्सीन को लेकर कुछ अफवाहें फैलाई जा रही हैं और इसकी वजह से प्रॉसेस पर असर पड़ा। सरकार ने वैक्सीनेशन के खिलाफ अफवाहें फैला रहे लोगों को चेतावनी भी दी है। हेल्थ मिनिस्टर ने कहा- अगर आपको जिम या कल्चरल इवेंट्स में जाना है तो वैक्सीनेशन कराना ही होगा। 4 मिस्र के सबसे पुराने शहर अबाइडौस में दुनिया की सबसे पुरानी बीयर फैक्ट्री मिली है। अमेरिका और इजिप्ट के ऑर्कियोलॉजिस्ट ने दावा किया है कि यह फैक्ट्री 5000 साल पुरानी है। यहां मिट्‌टी के बेसिन (टंकियों) में एक बार में करीब 22 हजार लीटर बीयर बनाई जाती थी। तब नार्मर राजवंश यहां के शासक थे। ऑर्कियोलॉजिस्ट्स को खुदाई में बीयर बनाने की 8 यूनिट्स मिली हैं। हर यूनिट की लंबाई करीब 65 फीट और चैड़ाई करीब 8 फीट के आसपास है। एक यूनिट में बीयर बनाने के लिए मिट्‌टी के 40 बेसिन का इस्तेमाल किया जाता था। 5 कोरोना की वजह से पूरी दुनिया की इकोनॉमी पर बुरा असर पड़ा है। छोटे कारोबारी अब तक इससे उबर नहीं सके हैं। हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ऐसे ही छोटे कारोबारियों से बात की और उनके बिजनेस का हाल जाना। इस दौरान उन्होंने अटलांटा में एक भारतीय रेस्टोरेंट श्नान-स्टॉपश् के ओनर्स नील और समीर इंदनानी से बात की। बाइडेन ने कहा कि अगर वे अटलांटा आएंगे, तो उनके रेस्टोरेंट आने की कोशिश जरूर करेंगे।