Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
11-Feb-2021

जयदीप धगट के पिताजी 90 साल की उम्र पार कर चुके हैं। इसके बाद भी वह जिंदादिली और हर समय अपने आप को सक्रिय रखते हुए अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं। वैवाहिक जीवन के 60 साल पूरे हो जाने पर नाती पोतों ने दादा दादी की 60 वीं शादी की सालगिरह मनाई। इस अवसर पर धगट परिवार के सभी सदस्यों ने सारा दिन अपने दादा दादी को समर्पित कर उनके जीवन में खुशियों की नई सौगात दी। दादा दादी ने भी अपने नाती पोतों को लाड प्यार देते हुए जीवन में प्रसन्न स्वस्थ और सुखी रहने के अपने अनुभव सुनाए। शासकीय सेवा में चिकित्सा विभाग में कार्य करते हुए विभिन्न स्थानों पर कार्यरत श्री धघट दंपत्ति इन दिनों अपने पुत्रों के साथ दिल्ली में रह रहे हैं।