Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
10-Feb-2021

1 उत्तराखंड में आई तबाही का आज चैथा दिन है. जिंदगी और मौत का संघर्ष जारी है. चमोली हादसे में हुए नुकसान के बाद अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. एनटीपीसी की क्षतिग्रस्त तपोवन प्रोजेक्ट की सुरंग में फंसे लोगों को बचाने के लिए सेना, एनडीआरएफ, आईटीबीपी, एसडीआरएफ और अब मरीन कमांडो का दस्ता भी पहुंच चुका है. अबतक 32 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 197 लोग लापता हैं. 2 उत्तर प्रदेश के कासगंज में मंगलवार को पुलिस टीम पर हमला करने वाले शराब माफियाओं पर एक्शन शुरू हो गया है। पुलिस ने एक आरोपी को एनकाउंटर में मार गिराया। कासगंज में मंगलवार को शाम 7 बजे ैप् अशोक और सिपाही देवेंद्र नगला धीमर गांव में अवैध शराब का कारोबार करने वालों के यहां कुर्की कराने गए थे। जब दोनों पहुंचे तो उन पर बदमाशों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया और देवेंद्र को पीट-पीटकर मार डाला। 3 भारत सरकार और ट्विटर इंडिया के बीच कई मुद्दों को लेकर बीते दिनों से ठनी हुई है. विवादित अकाउंट्स और हैशटेग को लेकर केंद्र सरकार ने ट्विटर से कुछ सवाल पूछे थे, जिनके जवाब अब दिए गए हैं. ट्विटर के द्वारा बताया गया है कि उनकी ओर से आपत्तिजनक हैशटेग को हटाया गया और उससे संबंधित कंटेंट को भी खत्म किया गया.ट्विटर की ओर से जवाब दिया गया है कि उन्हें भारत सरकार ने कुछ अकाउंट्स को डिलीट करने को कहा था, जिन्हें हटाया गया था. लेकिन बाद में जांच के बाद जब पाया गया कि उनका कंटेंट भारतीय कानूनों के मुताबिक ही है, तो उन्हें वापस रिस्टोर कर दिया गया. 4 पंजाब के मोगा शहर से एक द‍िल दहला देने वाली खबर आई है जहां 14 फरवरी को होने वाले नगर निगम चुनावों के लिए चल रहा चुनाव प्रचार उस समय उग्र रूप धारण कर गया जब शहर के वार्ड नंबर 9 में अकाली और कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. इस झड़प में दो लोगों की मौत हो गई. 5 केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चैधरी की टिप्पणी पर जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने लोकसभा में गलत तथ्य रखे हैं कि मैं रविंद्र नाथ टैगोर की कुर्सी पर बैठा था. जबकि ऐसा नहीं हुआ. उनको तथ्यों की जानकारी नहीं है. साथ ही शाह ने यह टिप्पणी भी कर डाली कि पंडित नेहरू समेत कांग्रेस के कई नेता टैगोर की कुर्सी पर बैठे थे. गृह मंत्री ने कहा कि उन्होंने स्पष्ट किया है कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई है. जहां पर मेरे बैठने का जिक्र है, वो एक खिड़की है, जहां सभी के बैठने की व्यवस्था है. 6 26 जनवरी को लाल किले में हुई हिंसा के मामले में 15 दिन बाद गिरफ्तार पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू को कोर्ट ने 7 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया. सिद्धू को गिरफ्तार करने के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में पेश किया. 7 राहत की खबर है देश में अब सिर्फ महाराष्ट्र और गोवा को छोड़कर बाकी सभी राज्यों में कोरोना संक्रमण का पॉजिटिविटी रेट 10ः से कम हो गया है। इसका मतलब यह कि यहां 100 लोगों की टेस्टिंग करने पर 10 से कम संक्रमित मिल रहे हैं। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 13.6ः और गोवा में 11.6ः पॉजिटिविटी रेट है। 8 सरकार ने दावा किया है कि कोरोना की वैक्सीन लगवाने के बाद करीब 97ः लोग इसकी प्रोसेस से संतुष्ट हैं। हेल्थ मिनिस्ट्री ने मंगलवार को बताया कि सरकार 17 जनवरी से वैक्सीनेशन के दौरान को-विन ऐप के जरिए लोगों का फीडबैक ले रही है। इस पर अब तक 7.75 लाख लोगों ने प्रतिक्रिया दी है।