Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
09-Feb-2021

कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू हो चुका है। इसके साथ ही नए केसों की संख्या में भी लगातार कमी आ रही है। यही वजह है, केंद्र सरकार ने 1 फरवरी को लागू कोविड गाइडलाइन में पूरी क्षमता के साथ सिनेमा हॉल खोलने की अनुमति भी दे दी है। उधर, महाराष्ट्र और राजस्थान जैसे बड़े राज्य जहां, संक्रमण ज्यादा फैला था, वहां 6 से 8वीं (मिडिल स्कूल) तक की कक्षाएं शुरू हो गई हैं, जबकि प्रदेश में अब तक यह शुुरू नहीं हो पाई हैं। आगामी नगर निगम चुनाव के लिए प्रारंभिक मतदाता सूची जारी हो गई है। इसके मुताबिक 2015 के निकाय चुनाव की तुलना में इस बार भोपाल में 1,87,632 महिला वोटर बढ़ी हैं। यह संख्या नए पुरुष वोटर्स की तुलना में 19686 ज्यादा है। 85 वार्ड में से 4 ऐसे हैं, जहां महिला वोटर्स पुरुषों से ज्यादा हैं। भोपाल पुलिस लाइन के एक वैक्सीनेशन बूथ पर टीका लगा रही एक नर्स हथेली पर लिखकर लाई थीं कि बायां यानी उल्टा और दायां यानी सीधा, ताकि गलत हाथ में टीका न लगा दें। मप्र में दाएं हाथ में टीके लगाए जा रहे हैं। जबकि डब्ल्यूएचओ की गाइडलाइन है कि वैक्सीन उस हाथ में लगाई जाती है, जिसका उपयोग कम होता है। इससे उलट मप्र में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की संचालक छवि भारद्वाज का कहना है कि दाएं और बाएं की गफलत न हो, इसलिए निर्देश हैं कि किसी भी हाथ में टीका लगवा सकते हैं। प्रदेश में तेज ठंड का एक और दौर शुरू हो गया है। सिर्फ दाे जिलाें हाेशंगाबाद और नरसिंहपुर काे छाेड़कर सभी जगह रात का तापमान 10 डिग्री से कम रहा। भाेपाल में पारा दूसरे दिन भी 0.3 डिग्री लुढ़ककर 7.9 डिग्री पर पहुंच गया। यह सामान्य से 4 डिग्री कम रहा। माैसम वैज्ञानिक एवं ड्यूटी ऑफिसर पीके साहा के मुताबिक खंडवा, खरगाेन, बैतूल और बालाघाट में शीतलहर चली। भाेपाल, जबलपुर, सिवनी, सागर, रायसेन, बैतूल, खरगाेन, खंडवा और धार जिलाें में मंगलवार को शीतलहर चलने की संभावना है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में सिरोल पहाड़ी क्षेत्र में 70 बीघा जमीन पर अटल स्मारक बनाया जाएगा। पहाड़ी पर अटलजी की आदमकद प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी। ये प्रतिमा दूर से दिखाई देगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को इसके लिए प्रारंभिक सहमति दे चुके हैं। आगे की रूपरेखा बनाने के लिए भोपाल से वरिष्ठ अधिकारियों की टीम आएगी। इसमें संस्कृति विभाग और मप्र जनजातीय संग्रहालय के साथ अन्य विभाग के अधिकारी भी शामिल रहेंगे। यूनियन कार्बाइड कारखाना परिसर में भोपाल गैस त्रासदी स्मारक (मेमोरियल) बनेगा। यहां कारखाना परिसर में बने यूका प्लांट को राज्य सरकार संरक्षित करेगी। इसके पहले प्लांट स्ट्रक्चर की सफाई कर उसके टूट रहे हिस्से को दोबारा बनाया जाएगा, ताकि 36 साल पहले यूनियन कार्बाइड कारखाना के एक टैंक से रिसी गैस व उसके बनने की प्रक्रिया और खतरे को पर्यटक समझ सकें। इसके लिए यहां मेमोरियल वॉक बनेगी। इसके अलावा मेमोरियल में स्किल शो-केस गैलरी और औद्योगिक त्रासदी और पर्यावरणीय प्रदूषण पर स्टडी करने रिसर्च स्टडी विंग बनेगी। इंद्रपुरी में रहने वाले 95 वर्षीय रोहिणी प्रसाद 20 जनवरी 2021 को अचानक बीमार हो गए। शरीर सुन्न होने लगा, सांस लेने में दिक्कत हुई। परिवार तनाव में आ गया, क्योंकि रोहिणी कभी गंभीर रूप से बीमार नहीं हुए। परिवार उन्हें सीधे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के इमरजेंसी वार्ड ले गया। यहां सीटी स्कैन करने पर पता चला कि रोहिणी के मस्तिष्क के दोनों ओर खून का थक्का जमा हुआ है। तत्काल ऑपरेशन करने का फैसला लिया गया, लेकिन रोहिणी की ज्यादा उम्र चिंता बढ़ा रही थी, क्योंकि ज्यादा उम्र में ब्रेन सर्जरी के सफल होने की संभावना कम ही रहती है। डायल 100 गाड़ियों में अब चुस्त-दुरुस्त पुलिसकर्मी ही तैनात किए जाएंगे। इनमें से उम्रदराज लोगों को हटाया जाएगा। पूर्वी क्षेत्र के एसपी आशुतोष बागड़ी ने बताया कि देखने में आया है कि अभी डायल 100 में उन लोगों को लगा दिया जाता है जो थाने में ज्यादा काम नहीं कर पाते या उम्रदराज होते हैं। इसलिए अब इसमें बेस्ट लोगों को लगाया जाएगा, क्योंकि कॉल आने पर सबसे पहले डायल 100 की टीम ही मौके पर पहुंचती है। उसे ही विवाद, हत्या या अन्य गंभीर वारदातों में लॉ एंड ऑर्डर संभालना होता है। इसमें अब नौजवान पुलिस कर्मियों को ही रखा जाएगा। इसकी जिम्मेदारी थानेदारों को सौंपी है।