Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
04-Feb-2021

अब क्राइम कंट्रोल करेंगे किन्‍नर बिहार में किन्‍नर समुदाय के लिए यह बड़ी खबर है। बिहार सरकार ने पटना हाईकोर्ट में हलफनामा दायर कर बताया है कि उसने राज्य में किन्नरों की आबादी के आधार पर पुलिस बहाली में उनका आरक्षण कोटा निर्धारित कर दिया है। इसके अनुसार अब हर जिले में कम से कम एक किन्नर दारोगा तथा चार सिपाहियों की बहाली तय हो गई है। अपनी गाड़ी का शीशा खुद साफ करती नजर आईं प्रियंका ] कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी गुरुवार को उत्तर प्रदेश के रामपुर जा रही थीं। रास्ते में एक हादसे के बाद प्रियंका अपनी गाड़ी का शीशा खुद साफ करती नजर आईं। विंडस्क्रीन साफ करते हुए प्रियंका के फोटो वायरल हुए तो उत्तर प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहसिन रजा ने कटाक्ष किया कि कांग्रेस के नेताओं को शीशे की बजाय अपना मुंह साफ कर लेना चाहिए। तख्तापलट को विफल करने को लेकर बड़ा बयान संयुक्त राष्ट्र(यूएन) महासचिव एंटोनियो गुटेरेस(Antonio Guterres) ने म्यांमार में सैन्य तख्तापलट को विफल करने को लेकर बड़ा बयान दिया है। संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने कहा है कि वे म्यांमार में सैन्य तख्तापलट को विफल करने के लिए वैश्विक समुदाय को एकजुट करने के लिए सब कुछ करेंगे। गाजीपुर पहुंचे 15 विपक्षी नेताओं को पुलिस ने रोका कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन का आज 71वां दिन है। इस बीच गाजीपुर बॉर्डर पर हलचल आज फिर बढ़ गई। शिरोमणि अकाली दल की सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल समेत 10 विपक्षी दलों के 15 नेता आज किसानों से मिलने गाजीपुर पहुंचे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया चौरी-चौरा शताब्दी समारोह की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गोरखपुर में हो रहे चौरी-चौरा कांड के शताब्दी समारोह की शुरुआत की। इस ऐतिहासिक घटना की याद में उत्तर प्रदेश सरकार यह समारोह मना रही है। इस मौके पर भी PM मोदी किसानों का जिक्र करना नहीं भूले। उन्होंने कहा कि देश की तरक्की के पीछे किसान ही हैं। उन्होंने चौरी-चौरा संघर्ष में भी अहम भूमिका निभाई थी। किसानों के मुद्दे पर राज्यसभा में हंगामा कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे किसानों के आंदोलन की गूंज मंगलवार को संसद में सुनाई दी। कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने राज्यसभा में किसानों के मुद्दे पर चर्चा को लेकर नोटिस दिया था। हालांकि सभापति एम वेंकैया नायडू ने उनकी इस मांग को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर कल चर्चा होगी। इसके बाद विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर दिया। थोड़ी देर में विपक्ष वापस लौटा और किसानों के समर्थन में जमकर नारेबाजी करने लगा। उपराज्यपाल का अधिकार बढ़ाए जाने पर दिल्ली और केंद्र सरकार में ठनी केंद्र सरकार ने दिल्ली के उपराज्यपाल के अधिकारों में बढ़ोत्तरी कर दी है उसके बाद से दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार में ठन गई है। बयानों और आरोपों का दौर शुरू हो चुका है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली के उपराज्यपाल की शक्तियां बढ़ाने पर भी तीखी प्रतिक्रिया दी है। 372 दिन बाद साथ खेलेंगे विराट और रोहित भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 5 फरवरी से चेन्नई में शुरू होगा। इस मैच में टीम इंडिया के दो सुपरस्टार विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों खेलेंगे। अगर ऐसा होता है तो 372 दिन के बाद पहली बार ये दोनों प्लेयर इंटरनेशनल क्रिकेट में साथ खेलेंगे। सेंसेक्स 288 अंक चढ़कर 50,500 के ऊपर पहुंचा शेयर बाजार में बजट के दिन से जारी बढ़त अभी बरकरार है। गुरुवार को सेंसेक्स 358 अंक ऊपर 50,614.29 पर बंद हुआ है। इसी तरह NSE निफ्टी इंडेक्स भी 105 अंक ऊपर 14,895.65 पर बंद हुआ है।