Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
29-Jan-2021

किसान आंदोलन के 64वें दिन यानी गुरुवार को गाजीपुर बॉर्डर पर जमकर एक्शन हुआ। शाम 4 बजे तक भारी पुलिस बल की तैनाती और क्क सरकार के धरना खत्म करवाने के आदेश के बाद माहौल ऐसा बन गया था कि किसानों को घर भेज दिया जाएगा। लेकिन, आधी रात को पुलिस को लौटना पड़ा। क्योंकि, किसानों ने आंदोलन तेज करने की तैयारी शुरू कर दी थी। इसी सिलसिले में आज 11 बजे मुजफ्फरनगर में महापंचायत बुलाई गई है। भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत शाम 6 बजे अफसरों के साथ बैठक के दौरान धरनास्थल से हटने को तैयार हो गए थे। लेकिन, कुछ देर बाद भाजपा विधायक नंद किशोर की एंट्री से मामले ने यू-टर्न ले लिया। देश में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 18,910 नए केस बढ़े। एक दिन पहले 11,556 केस आए थे। हालांकि, यह बढ़ोतरी चिंता बढ़ाने वाली नहीं है। दरअसल, छत्तीसगढ़ में बीते 10 महीनों में 6,000 मरीजों की फाइलें गुम हो गई थीं। दो दिन पहले इन्हें तलाश लेने की खबर आई। इसके बाद गुरुवार को राज्य में आंकड़े दुरुस्त करते हुए 6,451 नए केस दर्ज किए गए। इसकी वजह से ही देश में संक्रमितों का आंकड़ा अचानक बढ़ गया। छत्तीसगढ़ में एक दिन पहले 439 केस आए थे। देश में गुरुवार को 20,315 मरीज ठीक हुए, 162 संक्रमितों ने जान गंवा दी। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में धरती का स्वर्ग कहा जाने वाला एक खूबसूरत-सा हिल स्टेशन है गुलमर्ग। करीब 2730 मीटर की ऊंचाई पर स्थित गुलमर्ग में स्थानीय होटल संचालक ने देश का पहला इग्लू कैफे बनाया है। बर्फ से बना हुआ ये कैफे पर्यटकों और स्थानीय लोगों में आकर्षण का केंद्र बन गया है। पर्यटक इस इग्लू की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। ये इग्लू अंदर से 22 फीट चौड़ा और 13 फीट ऊंचा है, जबकि बाहर से इसकी चौड़ाई 24 फीट और ऊंचाई 15 फीट है। इस इग्लू को बनाने वाले वसीम शाह बताते हैं, यह कैफे बनाने का विचार मुझे स्विट्जरलैंड के दौरे के दौरान आया, वहां मैंने बर्फ से बने हुए ऐसे कॉफी रेस्त्रां और कैफे देखे थे। पिछले दो महीनों से जारी किसान आंदोलन के बीच शुक्रवार से संसद का बजट सत्र शुरू हो रहा है। सत्र शुरू होने से पहले ही केंद्र सरकार और विपक्ष के बीच जोर आजमाइश की जमीन तैयार हो गई है। कांग्रेस समेत 16 विपक्षी दलों ने तीन नए कृषि कानूनों के विरोध और किसान आंदोलन के समर्थन में सत्र के पहले दिन होने वाले राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार करने की घोषणा की है। इसके अलावा विपक्ष ने गिरती अर्थव्यवस्था, व्हाट्सएप चैट लीक प्रकरण और चीन से जारी सीमा विवाद मामले में सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है। दिल्ली में जनवरी की ठंड अपना रंग दिखा रही है। यही वजह है कि रोज नए रिकॉर्ड बना रही है। शुक्रवार को भी राजधानी में न्यूनतम तापमान में रिकॉर्ड गिरावट दर्ज हुई। वहीं, इस बार शीतलहर भी रिकॉर्ड तोड़ने की राह पर है, क्योंकि अभी दिल्ली में लगातार छह दिन शीतलहर चल चुकी है। इससे पहले वर्ष 2013 में लगातार छह दिन शीतलहर चली थी। आगामी 30 जनवरी तक शीतलहर थमने की संभावना नहीं है। बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर पीठ की तरफ से एक सप्ताह के दौरान पॉक्सो एक्ट से जुड़े दो अलग-अलग मामलों में दिए गए फैसलों की कानून जगत में आलोचना शुरू हो गई है। विशेषज्ञों ने दोनों मामलों में यौन हमले को लेकर जस्टिस पुष्पा गनेड़ीवाला की संकीर्ण व्याख्या पर हैरानी जताते हुए सवाल खड़े किए हैं। बॉम्बे हाईकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस प्रदीप नंदराजोग ने कहा, दोनों फैसले गलत और दुराग्रही हैं। उन्होंने कहा, ऐसे मामलों में अदालत की तरफ से देखी जाने वाली सबसे अहम बात आरोपी का इरादा होती है। यौन इरादे के साथ किया गया किसी भी अनुचित तरीके से छूना या व्यवहार करना पॉक्सो एक्ट के प्रावधानों के तहत आता है। देश में लोगों को न्याय देने के मामले में महाराष्ट्र सभी राज्यों में अव्वल है। टाटा ट्रस्ट की तरफ से तैयार इंडिया जस्टिस रिपोर्ट-2020 के मुताबिक, महाराष्ट्र के बाद इस मामले में तमिलनाडु, तेलंगाना, पंजाब और केरल का नंबर आता है। एक करोड़ से कम आबादी वाले राज्यों में त्रिपुरा, सिक्किम और गोवा अपने नागरिकों को सबसे ज्यादा न्याय दे रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में महिला जजों की संख्या महज 29 फीसदी है। हालांकि हाईकोर्ट में महिला जजों का औसत 11 से बढ़कर 13 फीसदी, जबकि सहायक अदालतों में 28 से बढ़कर 30 फीसदी हुआ है।