Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
21-Jan-2021

1 माफिया विरोधी अभियान के क्रम में प्रशासन, पुलिस और नगर निगम के संयुक्त अमले ने शमीम कबाड़ी के दो कब्जों को ध्वस्त कर दिया। कबाड़ी ने पंचायत की भूमि पर कब्जा कर मकान और गोदाम बना लिया था। वहीं, चांटी गांव में अवैध तरीके से बनाए गए दो मंजिला भवन, गोदाम, दुकान को भी तोड़ा गया। पिपरिया गांव में 12 एकड़ शासकीय भूमि मुक्त कराई गई। कुल 15 करोड़ की संपत्ति मुक्त कराई गई। शमीम कबाड़ी गोहलपुर थाने का निगरानी बदमाश है। उसके खिलाफ रेलवे स्क्रैप चोरी के पांच प्रकरण दर्ज हैं। 2017 में एसटीएफ ने रेलवे स्क्रैप चोरी मामले में उस पर बड़ी कार्रवाई की थी। शहडोल रेंज के एडीजी जी. जनार्दन का पूर्व में ऑडियो वायरल कर शमीम चर्चा में आ चुका है। 2 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान का आज सुबह करीब 12 बजे संक्षिप्त प्रवास पर भोपाल से डुमना एयरपोर्ट आगमन हुआ । मुख्यमंत्री के साथ केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल भी थे । डुमना एयरपोर्ट पहुंचने पर मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री का स्वागत विधायक नंदिनी मरावी, अशोक रोहाणी एवं सुशील तिवारी इंदु, पूर्व मंत्री अंचल सोनकर, हरेंद्रजीत सिंह बब्बू एवं शरद जैन , पूर्व महापौर प्रभात साहू, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मनोरमा पटेल, सुमित्रा वाल्मीक, आदि ने किया । इस अवसर पर संभागायुक्त बी चंद्रशेखर, आई जी बीएस चैहान, कलेक्टर कर्मवीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा एवं जिला पंचायत के सीईओ सन्दीप जीआर भी मौजूद थे । 3 जबलपुर में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चे के प्रदेशाध्यक्ष कैलाश जाटव के नगर आगमन पर उनका जोरदार स्वागत हुआ। मोर्चे के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में अपने नेता का इस्तकबाल करने पहुंचे। शहर के पहले दौरे पर पहुंचे जाटव ने संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर फूल माला चढ़ाकर उन्हें याद किया। इस अवसर पर एक विशाल रैली भी निकाली गई। कार्यकर्ता जहां अपने नेता के इस दौरे से बेहद उत्साहित नजऱ आए वही जाटव ने मोर्चे को और मजबूत करने के लिए अपनी प्राथमिकता बताई। 4 जबलपुर सहित पूरे प्रदेश के सरकारी स्कूलों की छत पर बिजली का उत्पादन होगा। इसके पायलेट प्रोजेक्ट के लिए जबलपुर जिले के प्रत्येक स्कूल चयनित किए जाएंगे। चयनित स्कूलों की छतों पर रूफटॉप सोलर संयत्र लगाए जाएंगे। बेहतर परिणाम मिलने पर इस योजना का प्रसार किया जाएगा। इसको लेकर नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग द्वारा निर्देश दिए गये हैं। विभाग के अफसरों ने सोलर और पवन ऊर्जा के एक्शन प्लान, कुसुम योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अभियान, सोलर रूफटॉप कार्यक्रम, निर्माणाधीन परियोजनाएं, लघु जल एवं बॉयोमास ऊर्जा आदि की समीक्षा की है। 5 यदि आपकी उम्र 40 साल की हो गई है और आप 8वीं परीक्षा पास हैं, तो आपको जिले में कृषक मित्र बनने का अवसर मिल सकता है। इसके लिए कृषि विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। दरअसल जिले के दो आबाद ग्रामों में कृषक मित्र की नियुक्ति की तैयारी है। सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन परियोजना के अन्तर्गत जिले में प्रत्येक दो आबाद ग्राम पर कृषि के लिए स्वप्रेरित और उन्नतशील कृषक को कृषक मित्र के रूप में कार्य करने चयनित किया जाएगा।इसके लिए 26 और 27 जनवरी को ग्रामसभा का आयोजन होगा। 6 अनाथ बच्चों को निरूशुल्क शिक्षा दान देने वाली घमापुर रेलवे सौरभ कॉलोनी निवासी मनीषा सकपाल को सम्मानित किया जाएगा। बताया जा रहा है कि मनीषा ने सात साल पहले अपने घर काम करने वाली महिला को पढ़ाना शुरू किया था। इसके बाद से बस्ती के बच्चे उनके घर पढ़ाई के लिए आने लगे। देखते ही देखते बच्चों की संख्या 100 से अधिक हो गए। जिन बच्चों को मनीषा अपने घर में ही पढ़ाती है। वहीं उनमें से कई बच्चों ने टॉप भी किया है। 7 मप्र आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय की छोटी सी लापरवाही से अब नर्सिंग के लगभग 30 हजार छात्र-छात्राओं का एक वर्ष बर्बाद हो गया। विवि ने कोरोना काल का हवाला देते हुए जनरल प्रमोशन का निर्णय कार्य परिषद से पारित करा दिया था लेकिन सरकार ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा संबंधी पाठ्यक्रम को संवेदनशील मानते हुए जनरल प्रमोशन से मना कर दिया है। अधिकारी सत्र 2019-20 की नर्सिंग परीक्षा के आयोजन पर निर्णय नहीं ले सका। जब सत्र समाप्ति का समय आया तो सरकार से चर्चा के बिना ही फाईनल को छोड़कर अन्य को जनरल प्रमोशन के निर्देश जारी कर दिए थे। 8 ओमती क्षेत्र के चंदनवन के पास बीते रविवार को फुटपाथ पर मिले दो साल के बच्चे को 16 दिन बाद आखिरकार अपनी मां की गोद मिल गई। तीन जनवरी को रेलवे स्टेशन से मासूम अगवा हो गया था। तब से उसकी मां उसे ढूंढ रही थी। परिजनों ने डायल-100 पर बेटे के गुम होने की सूचना दी। अब बेटा उसकी आंचल में पहुंच चुका है। मां-बेटे तो मिल गए, लेकिन इस पूरे घटनाक्रम में अब भी कई सवाल हैरान करने वाले हैं।मासूम की पहचान चीचली नरसिंहपुर निवासी सुमन विश्वकर्मा ने अपने दो वर्षीय बेटे पवन विश्वकर्मा के रूप में की। सुमन के मुताबिक उसका पति राकेश विश्वकर्मा गांव-गांव घूमकर सिलाई मशीन ठीक करता है। इसके चलते वह कई-कई दिनों तक घर से बाहर रहता है। एक जनवरी को वह बेटे को लेकर खुद को दिखाने जबलपुर आई थी। दो जनवरी को उसने विक्टोरिया में खुद को दिखाया और रात में स्टेशन पर ही रुक गई। तीन जनवरी की सुबह देखा तो उसका बेटा गायब था। तब से वह बेटे को ढूंढ रही थी। 9 कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर माफिया के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के तहत आज पनागर तहसील की ग्राम पंचायत खजरी के ग्राम बनियाखेड़ा में पूर्व सरपंच वीरेंद्र पटेल के कब्जे से करीब साढ़े ग्यारह एकड़ शासकीय भूमि को मुक्त कराया गया है । इस भूमि की कीमत बारह से पन्द्रह करोड़ रुपये के आसपास बताई गई है । एसडीएम जबलपुर नमरू शिवाय अरजरिया के मुताबिक स्कूल और मुख्य सड़क से लगी इस बेशकीमती भूमि पर पूर्व सरपंच ने करीब 15 वर्षों से कब्जा कर रखा था । पहले भी एक बार इस शासकीय भूमि को इसके कब्जे से मुक्त कराया गया था लेकिन उसके द्वारा दोबारा फेंसिंग कर कब्जा कर लिया गया है । 10 आदिवासी विकास विभाग ने मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित करने के लिए जानकारी मांगी है। कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा में सर्वाेच्च अंक पाने वाले विद्यार्थियों को सम्मान दिया जाना है। राज्य स्तर पर शंकर शाह और रानी दुर्गावती पुरस्कार 2020-21 में दिया जाना है। माध्यमिक शिक्षा मंडल से विभाग ने इस संबंध में पत्र लिखा है। आदिवासी विभाग ने इस संबंध में प्रवीण्य सूची का सत्यापन करने के लिए मंडल के पास नाम की सूची भेजी है। आदिवासी विकास विभाग ने सर्वाेच्च अंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों के अंकसूची और जाति प्रमाण पत्र की प्रमाणिकता को जांचने के लिए कहा गया है। आदिवासी विभाग ने माध्यमिक शिक्षा मंडल से इस संबंध में 31 जनवरी तक पूर्ण जानकारी देने को कहा है। विभाग ने साफ कहा कि तय सीमा के भीतर पूरी जानकारी विस्तृत उपलब्ध कराई जाए ताकि विद्यार्थियों को सम्मानित किया जा सके। 11 बुधवार को कोरोना से स्वस्थ होने पर 30 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । वहीं बीते चैबीस घण्टे के दौरान मिली 1 हजार 117 सेम्पल की परीक्षण रिपोट्र्स में कोरोना के 18 नये मरीज सामने आये हैं । आज डिस्चार्ज हुये 30 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 15 हजार 516 हो गई है और रिकवरी रेट बढ़कर 96.36 प्रतिशत हो गया है ।